.

PM मोदी के इस मुहिम में शामिल हुए वीरेंद्र सहवाग, बोले- 'इच वन और खींच वन- और करो मतदान!'

मुल्‍तान के सुल्‍तान के नाम से मशहूर क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम में शामिल हो गए हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Mar 2019, 07:57:51 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

मुल्‍तान के सुल्‍तान के नाम से मशहूर क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम में शामिल हो गए हैं. पीएम मोदी ने इस बार लोकसभा चुनावों के लिए सिलेब्रिटीज को ट्वीट किया था कि वे लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करें. मोदी ने बुधवार को लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के मकसद से 3 दिग्गज क्रिकेटरों से भी अपील थी. वीरू ने पीएम की मुहिम में शामिल होते हुए अपने अंदाज में एक नारा भी दिया है- इच वन और खींच वन.

देश में 17वीं लोकसभा के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में चुनाव होंगे. राजनीतिक पार्टियों ने अपने मतदाताओं को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के मकसद से अपील थी.  टि्वटर अपने चुटीले अंदाज के लिए मशहूर इस दिग्गज क्रिकेटर ने वोटरों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के मकसद से खास नारा दिया है. वीरू ने नारा दिया है, 'इच वन और खींच वन- और करो मतदान!'

बिल्कुल @narendramodi जी , वोट करना अधिकार भी है , ज़िम्मेदारी भी है , और इस शक्ति का उपयोग हम सबको करना चाहिए !
So everyone, please don’t be shy, give voting a try.
Aur Each one, Kheench one -
and do VOTE ! https://t.co/wS6D1gAikI

— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 14, 2019

सहवाग ने पीएम का यह संदेश स्वीकार करते हुए लिखा, 'बिल्कुल नरेंद्र मोदी जी, वोट करना अधिकार भी है, जिम्मेदारी भी है और इस शक्ति का उपयोग हम सबको करना चाहिए!' इसके आगे वीरू ने लिखा, 'तो आप सभी अब प्रार्थना है कि शर्माएं नहीं और इस बार वोट जरूर करें. ' उन्होंने आगे लिखा, 'इच वन, खींच वन- (सभी करें और दूसरे को भी पोलिंग बूथ पर खींच कर लाएं)- और वोट करें. '

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019: जानें क्‍यों वीरेंद्र सहवाग बीजेपी के टिकट पर नहीं लड़ना चाहते चुनाव

बता दें लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर जहां मसूद जी, अजहर जी, पुलवामा, एयर स्‍ट्राइक पर सबूत-सबूत गूंज रहा है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक खास अपने ट्वीट को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, नवीन पटनायक, एचडी कुमारास्वामी, चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी, नीतीश कुमार, राम विलास पासवान, पवन चामलिंग, हरसिमरत कौर बादल, चिराग पासवान, आदित्य ठाकरे को टैग कर किया था.

I appeal to @RahulGandhi, @MamataOfficial, @PawarSpeaks, @Mayawati, @yadavakhilesh, @yadavtejashwi and @mkstalin to encourage increased voter participation in the upcoming Lok Sabha polls. A high turnout augurs well for our democratic fabric.

— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019

पीएम मोदी ने नेताओं, खिलाड़ियों, फिल्मी कलाकारों, धर्म गुरुओं और मीडिया से चार अपील की है. बुधवार सुबह 31 ट्वीट करके पीएम मोदी ने लिखा, 'आइए, एक ऐसा वातावरण बनाते हैं, जहां वोटर कार्ड पाना और वोट देना गर्व की बात हो, सब लोग इसको लेकर उत्साहित हों. विशेषकर पहली बार वोट डालने वालों के लिए तो यह लोकतंत्र का उत्सव ही बन जाए. माहौल ऐसा बने कि वोट नहीं कर पाने पर व्यक्ति को पश्चाताप हो.'

यह भी पढ़ेंः चुनावी हलचल Live: उत्तराखंड में भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'मैं अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों, राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आएं. हम सब लोग मिलकर यह दिखा दें कि इस बार अभूतपूर्व मतदान होगा और इस बार का मतदान देश के चुनावी इतिहास के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा.'

यह भी पढ़ेंः Lok sabha Election 2019 : '50 साल बनाम 50 महीना' पर बीजेपी स्टार प्रचारक करेंगे इतनी सभाएं

फिल्म कलाकार मोहनलाल, नागार्जुन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, मनोज वाजपेयी, शंकर महादेवन, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा से अपील की. इनके अलावा उद्योगपति रतन टाटा, आनंद महिन्द्रा, आशीष चौहान, कैलाश सत्यार्थी, किरन बेदी, सुदर्शन पटनायक से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः General Election 2019: रावण संहिता बता रही है, कौन बनेगा अगला प्रधानमंत्री

वहीं, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना को टैग करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'थोड़ा दम लगाइए और वोटिंग को एक सुपरहिट कथा बनाइए.' क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टैग करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'आप लोगों ने क्रिकेट के मैदान पर बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए है, अब समय है कि आप 130 करोड़ देशवासियों को जागरूक करें ताकि मतदान का बेहतरीन रिकॉर्ड बन सके.'