.

हरियाणा : बेटे को मिला टिकट तो मोदी सरकार के मंत्री ने दे दिया इस्तीफा, ये है वजह

माना जा रहा है कि चौधरी बीरेंद्र सिंह परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश की है.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Apr 2019, 02:15:47 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा (Haryana) की दो सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. बीजेपी ने रोहतक से अरविंद शर्मा और हिसार से चौधरी बीरेंद्र सिंह (Chaudhary Birendra Singh) के बेटे ब्रिजेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. लेकिन बेटे को टिकट मिलने से चौधरी बीरेंद्र सिंह बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से राज्यसभा और मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की.

यह भी पढ़ें- BJP ने 6 उम्मीदवारों की जारी की 20वीं लिस्ट, हिसार से बृजेन्द्र सिंह को मिला टिकट

47 वर्षीय बृजेंद्र सिंह आईएएस अधिकारी हैं और इस समय HAFED के एमडी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने बृजेंद्र सिंह को हिसार संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया है, यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा से होगा. माना जा रहा है कि चौधरी बीरेंद्र सिंह परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश की है. 

यह भी पढ़ें- पहले चरण के मतदान के बाद विपक्षी दलों का EVM राग, कहा- 'मशीन में गड़बड़ी'

मोदी सरकार के मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने (Chaudhary Birendra Singh) कहा, 'बीजेपी चुनाव में वंशवाद के खिलाफ, इसलिए मैंने उचित समझा कि अगर मेरे बेटे को टिकट मिलता है तो मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए. इसी वजह से मैंने अमित शाह जी को लिखा है कि मैं इसे पार्टी पर छोड़ता हूं, इसके बावजूद मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.'

Union Min Chaudhary Birender Singh: When BJP goes for elections...they're against dynastic rule, so I thought it proper that if my son gets nomination I should resign from RS & Ministership. So I've written to Amit Shah ji, that I leave it to party, forthwith I'm ready to resign pic.twitter.com/mcVO6JXc1O

— ANI (@ANI) April 14, 2019

यह भी पढ़ें- परिवारवाद के सामने पंजाब के सीएम कैप्टन को भी झुकना पड़ा, जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

बता दें कि चौधरी बीरेंद्र सिंह (Chaudhary Birendra Singh) अभी मोदी सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हैं. हरियाणा (Haryana) के कद्दावर जाट नेताओं में चौधरी बीरेंद्र सिंह की गिनती होती है. वो 5 बार विधायक और तीन बार प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं. साल 1984 में वो हिसार संसदीय सीट से लोकसभा पहुंचे. उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को हराया था. इसके बाद 2010 में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद चुने गए, लेकिन पिछले लोकसभा चुनावों से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे.

यह वीडियो देखें-