.

तेलंगाना में गरजे अमित शाह, कहा- केसी राव मोदी जी से डरते हैं

अमित शाह ने कहा, 'के चंद्रशेखर राव की सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है. यह सरकार राज्य के लोगों को पर्याप्त नौकरियां देने में भी सक्षम नहीं रही है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव पहले कराया जा रहा है क्योंकि केसी राव मोदी जी से डरते हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Oct 2018, 08:13:11 PM (IST)

नई दिल्ली:

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय यात्रा पर हैदराबाद पहुंचे. यहां उन्होंने कांचीगुडा में आयोजित संत सम्मेलन में संतों को सम्मानित कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने करीमनगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चंद्रशेखर राव को निशाने पर लिया.

अमित शाह ने कहा, 'के चंद्रशेखर राव की सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है. यह सरकार राज्य के लोगों को पर्याप्त नौकरियां देने में भी सक्षम नहीं रही है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव पहले कराया जा रहा है क्योंकि केसी राव मोदी जी से डरते हैं.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में करीब 4500 किसानों ने आत्महत्या की है. अगर हम सत्ता में आते हैं तो हम हर तरह के विकास को सुनिश्चित करेंगे.
इसके आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी ही इकलौती पार्टी है जो ओवैसी के खिलाफ लड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी, विपक्ष के 'महागठबंधन' बनाने का आईडिया पूरी तरह फेल