.

रघुनाथपुर विधानसभा सीट: राजद के सामने जीत को बरकरार रखने की होगी चुनौती

बिहार में चुनावी शोर मचा है. सिवान जिले के अंर्तगत आने वाले रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर भी चुनावी चर्चाएं जोरों पर हैं. रघुनाथपुर सीट पर इस बार मुकाबला टक्कर का देखने को मिल सकता है.

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Oct 2020, 04:14:07 PM (IST)

रघुनाथपुर :

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी शोर मचा है. सिवान जिले के अंर्तगत आने वाले रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर भी चुनावी चर्चाएं जोरों पर हैं. रघुनाथपुर सीट पर इस बार मुकाबला टक्कर का देखने को मिल सकता है. यहां मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. एनडीए की ओर से जदयू ने राजेश्वर चौहान और महागठबंधन की ओर से राजद ने हरिशंकर प्रसाद को टिकट दिया है. अभी यह सीट के राजद खाते में है और हरिशंकर प्रसाद यहां से मौजूदा विधायक हैं. इस बार यहां राजद के सामने जीत को बरकरार रखने की चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें: दरौली सीट: क्या लेफ्ट पार्टी इस बार जीत को रख पाएगी बरकरार?

2015 में लेफ्ट ने किया कब्जा

2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर राजद ने कब्जा किया था. राजद के उम्मीदवार हरिशंकर प्रसाद ने बीजेपी के मनोज कुमार सिंह को हराया था. हरिशंकर प्रसाद ने मनोज कुमार सिंह को 10,622 वोटों के अंतर से मात दी. राजद के उम्मीदवार को 61,042 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में 50,420 वोट आए थे.

2010 में बीजेपी ने किया कब्जा

2010 के विधानसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में आई. बीजेपी के विक्रम कुंवर ने यहां से जीत हासिल की थी. 2010 के चुनाव में बीजेपी के विक्रम कुंवर ने सीपीआई (एमएल, एल) के उम्मीदवार अमरनाथ यादव को 15,112 वोटों से मात दी थी. विक्रम कुंवर को 33,474 वोट मिले थे, जबकि अमरनाथ यादव के पक्ष में 18,362 वोट आए थे.

यह भी पढ़ें: जीरादेई सीट: क्या जदयू इस बार भी कर सकेगी सीट पर कब्जा?

रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 2,87,505 मतदाता

रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की जनसंख्या की बात करें तो 2015 के चुनाव के अनुसार, इस क्षेत्र में कुल  2,65,245 मतदाता हैं. इनमें से 1,40,889 पुरुष मतदाता और 1,24,346 महिला वोटर्स हैं. पिछली बार यहां 5 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 54.8 फीसदी वोट पड़े थे.