.

नाओडा सीट: कांग्रेस को उसके मजबूत गढ़ में TMC ने उपचुनाव में दी थी मात

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : नाओडा विधानसभा सीट (Naoda Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Mar 2021, 03:03:23 PM (IST)

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : नाओडा विधानसभा सीट (Naoda Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) का वक्त नजदीक आने के साथ ही नाओडा सीट पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. नाओडा विधानसभा क्षेत्र सीट पर अभी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का कब्जा है. यहां 2019 में हुए विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी ने जीत हासिल की थी. फिलहाल यहां से टीएमसी की साहिना मुमताज खान मौजूदा विधायक हैं. लेकिन टीएमसी के लिए इस सीट को बचा पाना अबकी बार काफी मुश्किल हो सकता है. इस बार राज्य में टीएमसी को बीजेपी (BJP) कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है. इसके अलावा कांग्रेस-लेफ्ट का गठजोड़ भी ममता बनर्जी की पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है. हालांकि जीत किसको मिलेगी, यह जनता तय करेगी. 

यह भी पढ़ें: रेजीनगर सीट : 10 साल में 3 बार हुए यहां चुनाव, अब तक कांग्रेस को जीत

अगर 2019 में इस सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो 2001 से 2019 तक इस क्षेत्र का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस को हराकर टीएमसी ने यहां कब्जा किया. टीएमसी की उम्मीदवार साहिना मुमताज खान ने 33,822 वोटों के अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील कुमार मंडल को हराया था. साहिना मुमताज खान को 82,921 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में 49,099 वोट आए थे. वहीं 32,379 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार अनुपम मंडल तीसरे नंबर पर रहे थे.

यह भी पढ़ें: बहरामपुर सीट : ये कांग्रेस का मजबूत गढ़, इस बार चुनाव जीतने की चुनौती

2019 के विधानसभा उपचुनाव में इस सीट पर कुल 73.65 फीसदी वोट पड़े थे. यहां 1,72,492 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. इससे पहले 2016 के विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने कब्जा किया था. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अबु ताहिर खान ने 19,262 वोटों के अंतर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मसूद करीम को हराया था. अबु ताहिर खान को 62,639 वोट हासिल हुए थे, जबकि टीएमसी उम्मीदवार को 43,377 वोट मिले थे. वहीं 43,013 वोटों के साथ आरएसपी के उम्मीदवार अब्दुल बरी मुल्ला तीसरे नंबर पर रहे थे.