.

केरल चुनाव : मत्तनूर सीट पर माकपा का कब्जा, क्या इस बार वापसी कर पाएगी पार्टी

केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : मत्तनूर विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो कन्नूर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Mar 2021, 12:58:16 PM (IST)

highlights

  • मत्तनूर सीट पर सियासी घमासान
  • इस सीट पर माकपा का कब्जा
  • इस बार चुनावी जंग काफी दिलचस्प

तिरुवनंतपुरम:

केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : मत्तनूर विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो कन्नूर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ साथ प्रचार अभियान भी जोरों पर हैं. मत्तनूर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लेकर राजनीति चरम पर है. इस सीट पर फिलहाल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (माकपा) का कब्जा है. यहां से ईपी जयराजन मौजूदा विधायक हैं. आपको बता दें कि केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान मचा हुआ है. केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : केरल चुनाव: थवनूर सीट पर LDF का कब्जा, इस बार जीत की हैट्रिक लगाने का मौका

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में इस निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (माकपा) ने जीत हासिल की. माकपा ने यहां से ईपी जयराजन को उम्मीदवार बनाया, जो चुनाव जीतने में कामयाब रहे. ईपी जयराजन ने इस सीट पर जनता दल युनाइडेट (जदयू) के उम्मीदवार केपी प्रशांत को 43,381 मतों के अंतर से हराया था. ईपी जयराजन को 84,030 वोट मिले थे, जबकि केपी प्रशांत के पक्ष में 40,649 वोट पड़े थे. वहीं 18,620 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार बीजू एलक्कुझी तीसरे स्थान पर रहे थे.

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में भी माकपा ने यहां से जीत हासिल की थी. माकपा के उम्मीदवार के रूप में ईपी जयराजन ने 30,512 वोटों के अंदर से सोशलिस्ट जनता (डेमोक्रेटिक) पार्टी के उम्मीदवार जोसेफ जावरा को हराया था. ईपी जयराजन को 75,177 मतदाताओं ने वोट दिया था, जबकि जोसेफ जावरा के पक्ष में 44,665 वोट पड़े थे. वहीं 8,707 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बीजू एलक्कुझी तीसरे स्थान पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : केरल चुनाव : मंजेश्वर सीट पर IUML का कब्जा, इस बार सामने जीत की चुनौती 

मत्तनूर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 1,77,911 वोटर्स हैं. इनमें से 84,194 पुरुष मतदाता हैं तो 93,717 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां कुल 82.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.