.

इंदौर में गरजे अमित शाह, अयोध्या में ही भव्य राम मंदिर का निर्माण हो

इंदौर में रोड शो करने के दौरान अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में ही रामलला की भव्य राम मंदिर बनना चाहिए.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Nov 2018, 10:36:02 PM (IST)

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में आज यानी सोमवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम गया. इससे पहले इंदौर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में बनना चाहिए.
अमित शाह ने कहा, 'हमलोगों को पूरा विश्वास है कि भव्य राम मंदिर उस जगह पर बनेगा जहां रामलला का जन्मभूमि है. मंदिर अयोध्या में बनना चाहिए.

बीजेपी अध्यक्ष का बयान उस वक्त आया जब एक दिन पहले अयोध्या में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद् (वीएचपी) और शिवसेना ने कई जगह पर राम मंदिर को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया. राम मंदिर को लेकर अयोध्या, नागपुर और बेंगलुरु में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मंदिर निर्माण की सरकार से मांग की गई.

और पढ़ें : झुंझुनू में मायावती बोलीं- देश में कायम करना चाहते हैं भाईचारा तो BSP को करे वोट

रोड शो में अमित शाह ने कहा कि आज भारी संख्या में भीड़ को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी बड़ी संख्या में सीट जीतकर एक बार फिर सरकार बनाएगी. उन्होंने(कांग्रेस) बहुत सारे वादे किए हैं लेकिन ज्यादा से ज्यादा सीट पर हार जाएंगे.

बता दें कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं और इसकी अगली सुनवाई जनवरी 2019 में तय है.