.

कुचायकोट सीट: क्या अमरेंद्र पांडेय इस बार बरकरार रख पाएंगे जेडीयू की जीत?

गोपालगंज के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी चर्चाएं खूब हो रही हैं. कुचायकोट सीट पर इस बार मुकाबला टक्कर का देखने को मिल सकता है.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Nov 2020, 06:30:38 PM (IST)

कुचायकोट:

गोपालगंज के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी चर्चाएं खूब हो रही हैं. कुचायकोट सीट पर इस बार मुकाबला टक्कर का देखने को मिल सकता है. इस सीट से बीजेपी के सुभाष सिंह मौजूदा विधायक हैं और वो 2005 के बाद से यहां से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने काली पांडेय को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज सीट: क्या बीजेपी लगा पाएगी जीत का चौका?

2015 में जदयू ने फिर से किया कब्जा

अगर पिछले चुनाव की बात करें तो यहां जदयू ने फिर से कब्जा किया. जदयू के अमरेंद्र कुमार पांडेय को 2015 के चुनाव में जीत मिली. उन्होंने लोजपा के उम्मीदवार काली प्रसाद पांडेय को 3,562 वोटों के अंतर से हराया था. अमरेंद्र कुमार पांडेय को 72,224 वोट मिले थे, जबकि काली प्रसाद पांडेय के पक्ष में 68,662 वोट आए थे.

2010 में जदयू को मिली जीत

अगर बात 2010 के विधानसभा चुनाव की करें तो उस चुनाव में यह सीट जदयू के खाते में आई थी. जदयू के उम्मीदवार अमरेंद्र कुमार पांडेय ने यहां से जीत हासिल की थी. 2010 के चुनाव में अमरेंद्र कुमार पांडेय ने राजद के उम्मीदवार आदित्य नारायण पांडेय को 19,518 वोटों से मात दी थी. अमरेंद्र कुमार पांडेय को 51,815 वोट मिले थे, जबकि आदित्य नारायण पांडेय के पक्ष में 32,297 वोट आए थे.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020 : महागठबंधन ने बिहार में बदलाव लाने की शपथ के साथ जारी किया संकल्प पत्र

कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में 2,97,225 मतदाता

कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की जनसंख्या की बात करें तो 2015 के चुनाव के अनुसार, इस क्षेत्र में कुल 2,97,225 मतदाता हैं. इनमें से 1,54,477 पुरुष मतदाता और 1,42,733 महिला वोटर्स हैं. पिछली बार यहां 5 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 56.2 फीसदी वोट पड़े थे.