.

शिवराज सिंह चौहान सरकार से कमलनाथ का पांचवां सवाल, बच्‍चों पर हो रहे अत्‍याचार पर घेरा

सवालों की कड़ी में मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान की सरकार से पांचवां सवाल पूछा है. इस दौरान उन्‍होंने ट्वीट करते हुए आंकड़ों के सहारे भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की. कविता में उन्‍होंने यह भी दावा किया है कि भाजपा की प्रदेश सरकार हार की कगार पर खड़ी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Oct 2018, 12:53:04 PM (IST)

भोपाल:

सवालों की कड़ी में मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान की सरकार से पांचवां सवाल पूछा है. इस दौरान उन्‍होंने ट्वीट करते हुए आंकड़ों के सहारे भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की. कविता में उन्‍होंने यह भी दावा किया है कि भाजपा की प्रदेश सरकार हार की कगार पर खड़ी है.

पढ़िए कमलनाथ की ट्वीट

मोदी सरकार से जानिये,

क्या किया है मामा ने मध्‍य प्रदेश के नौनिहालों का हाल,
बच्चों को बनाकर ढाल
चलते रहे बस चुनावी चाल. शर्मनाक
शिवराज जी , बच्चे राज्य का भविष्य होते हैं.
आपने प्रदेश के भविष्य को ही अंधकार की आग में क्यों झोंक दिया ?

यह भी पढ़ें ः इंदौर में 23 लाख से अधिक की नगदी और चांदी पकड़ी, पन्‍ना में भी कैश बरामद

  1. बच्चों के प्रति अपराध में मप्र नं1: 2004से 2016के बीच बच्चों के साथ अपराधों के सबसे ज़्यादा 88908मामले मप्र मे दर्ज हुए. 2016 में मप्र मे बच्चों के साथ अपराध के हर रोज 38मामले दर्ज हुए
  2. मामा सरकार के आने के वक्त 2004मे बच्चों पर 3653 अपराध होते थे तो आज 13746अपराध होने लगे हैं .
  3. मध्य प्रदेश में सबसे ज़्यादा बच्चे गुम हुए : वर्ष 2016 में ही मध्‍य प्रदेश में 8503 बच्चे गुम हुए.इनमें से 6037 लड़कियां थीं. पिछले सालों की संख्या भी मिला ली जाए तो वर्ष 2016 की स्थिति में कुल 12068 बच्चे गायब थे. एक साल में मध्‍य प्रदेश में हर रोज़ 23 बच्चे गुमते हैं.
  4. सबसे ज़्यादा नवजात शिशु मृत्यु : नवजात शिशु मृत्यु दर (32 नवजात शिशु मृत्यु/एक हज़ार जीवित जन्म) भी मध्‍य प्रदेश में सबसे ज़्यादा है. वर्ष 2008 से 2016 के बीच मध्‍य प्रदेश में 6.79 लाख़ बच्चों की जन्म लेने के 28 दिनों के भीतर ही मृत्यु हो गई.

    यह भी पढे़ं: CBI रिश्‍वत कांड : मोइन से लेकर माल्‍या तक और कार्ति से लेकर वाड्रा तक के मामलों को देख रहे थे राकेश अस्‍थाना
  5. सबसे ज़्यादा शिशु मृत्यु : शिशु मृत्यु दर (यानी एक हज़ार जीवित जन्म पर मृत होने वाले एक साल से कम उम्र के बच्चे) भी मध्‍य प्रदेश में सबसे ज़्यादा यानी 47 है. वर्ष 2008 से 2016 के बीच मध्‍य प्रदेश में 9.84 लाख़ बच्चों की अपना पहला जन्मदिन मनाने से पहले ही मृत्यु हो गई.
  6. बच्चों का अपहरण : बच्चों के लिए मध्‍य प्रदेश को आपने सबसे असुरक्षित राज्य बना दिया है. वर्ष 2004 से 2016 के बीच मध्‍य प्रदेश में बच्चों के अपहरण के 23099 मामले दर्ज़ हुए. अकेले वर्ष 2016 में राज्य में 6016 ,यानी हर रोज़ बच्चों के अपहरण के 16 मामले दर्ज़ हुए.

    यह भी पढ़ें ः चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका में सपा जिला अध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार
  7.  मामा सरकार जब सत्ता में आई तब 2004 में बच्चों के 179 अपहरण होते थे, तो आज 2016 में 6119 अपहरण होने लगे हैं.
  8.  नेशनल फैमेली हेल्थ सर्वे के मुताबिक मध्‍य प्रदेश में 32% नाबालिग बच्चियों की शादी करा दी जाती है .
  9. बाल विवाह की गंभीर स्थिति:जनगणना 2011के मुताबिक मप्र मे8.91लाख बच्चो की शादी कर दी गई.इनमे से2.4लाख लड़कियाँ माँ बन चुकी है.3.90लाख बच्चियो की माँ बनने की उम्र 19साल से कम है.इसी तरह 29441बच्चे ऐसे थे,जो विधवा/विधुर,अलग हुए/तलाकशुदा थे.इनमे से 12382लड़किया और 17059लड़के थे
  10. बच्चे बने मज़दूर - राज्य में जनगणना के आंकड़ों के अनुसार कुल बाल श्रमिकों की वास्तविक संख्या 7 लाख़ है.15 सालों में शिवराज सरकार ने बाल श्रमिकों का सर्वे ही नहीं करवाया.