.

आज ही के दिन ऊधम सिंह ने अंग्रेजों से जलियांवाला बाग का बदला लिया था, जानें आज का इतिहास

इसी कड़ी में जानेंगे आज 13 मार्च को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Mar 2020, 11:23:24 AM (IST)

नई दिल्ली:

13 March History Update: इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 13 मार्च को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

और पढ़ें: आंध्र प्रदेश बोर्ड : 10वीं की परीक्षा टली, यहां देखें क्या है अगली तारीख

11 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएं – Important events of 11th March

1921- मंगोलिया ने चीन से स्वतंत्रता हासिल की थी.

1940- भारतीय क्रांतिकारी ऊधम सिंह ने अंग्रेजों से जलियांवाला बाग का बदला लेने के लिए जनरल डायर पर गोलियां चलाईं.

1964- तुर्की ने साइप्रस के खिलाफ हमले की धमकी दी थी.

1996- स्‍कॉटलैंड के डनब्लेन के स्कूल में एक बंदूकधारी ने घुसकर गोलियों की बौछार कर दी जिसमें लगभग 16 बच्चे और उनके शिक्षक की मौत हो गई.

1997- इंडियन मिशनरीज ऑफ चैरिटी में मदर टेरेसा द्वारा नेता के रूप में सिस्टर निर्मला का चुना गया.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के पोर्टल पर 1 करोड़ से ज्यादा बेरोजगारों ने लगाई नौकरी की गुहार

2009- सार्क साहित्योत्सव आगरा में शुरू हुआ.

2012-  बंगलादेश की राजधानी ढाका के समीप एक तेल टैंकर और एक नौका के बीच हुई टक्कर में लगभग 100 लोगों की जान गई.

11 मार्च को जन्मे व्यक्ति – Born on 11th March

  • आंध्र प्रदेश के राजनैतिक नेता बुर्गुला रामकृष्ण राव का 1899 में जन्म.
  • हिंदी के प्रसिद्ध कवि आत्मा रंजन का 1971 में जन्म.
  • एक युवा राजनेता और संजय गांधी के पुत्र वरुण गांधी का 1980 में जन्म.

11 मार्च को हुए निधन – Died on 11th March

  • 1800 में एक मराठा राजनेता नाना फड़नवीस का निधन.
  • 1996 में हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता शफ़ी ईनामदार का निधन.
  • 2004 में भारत के प्रसिद्ध सितार वादक विलायत ख़ाँ का निधन.