.

Maharashtra SSC Result 2017: 10वीं का रिज़ल्ट हुआ घोषित, 88.74% फीसदी छात्र पास, यहां चेक करें

इस परीक्षा परिणाम में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है। महाराष्ट्र बोर्ड की इस परीक्षा में लड़कियों ने 91.46 फीसदी परीक्षा पास की है जबकि 86.51 फीसदी लड़कों ने परीक्षा पास की है।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Jun 2017, 01:57:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं (एसएससी) का परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया है। इस बार इस परीक्षा परिणाम में कुल 88.74% फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है।

महाराष्ट्र बोर्ड की इस परीक्षा में जहां एक और लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी तो वहीं दूसरी बड़ी ख़ासियत यह रही है कि इस परीक्षा में 193 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 

इस साल दसवीं एसएससी के लिए 17,66,098 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 91.46 फीसदी लड़कियों ने दसवीं की परीक्षा पास की है जबकि 86.51 फीसदी लड़के यह परीक्षा पास की है।

बता दें कि इस साल स्थानीय चुनावों के चलते महाराष्ट्र बोर्ड ने देर से परीणाम घोषित किया है। इसके चलते परीक्षाओं का आयोजन भी देरी से ही हुआ था। इससे पहले पिछले साल 10वीं का रिज़ल्ट बोर्ड ने 6 जून को ही घोषित कर दिया था।

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए दाखिले शुरू

ऐसे चेक करें अपना परिणाम

- अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए mahresult.nic.in या फिर examresults.net पर जाएं

- अब एसएससी एग्जाम रिजल्ट मार्च 2017 के लिंक पर क्लिक करें

- इसके बाद अपने एडमिट कार्ड में दिया गया हॉल टिकट नंबर की एंट्री करें

- सब्मिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। स्टूडेंट्स चाहें तो यहीं से इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

मनोरंजन: आपने देखी मैरी कॉम के अवतार वाली प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीर!

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें