.

CBSE Exam Date Sheet 2021: CBSE की 10वीं-12वीं क्लास की डेटशीट 2 फरवरी को होगी जारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि सीबीएसई 10वीं 12वीं की डेटशीट 2 फरवरी 2021 को जारी की जाएगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Jan 2021, 04:34:17 PM (IST)

नई दिल्ली:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि सीबीएसई 10वीं 12वीं की डेटशीट 2 फरवरी 2021 को जारी की जाएगी. उन्होंने यह घोषणा तब कि जब वह सीबीएसई सहोदय स्कूल अध्यक्षों व सचिवों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे थे. गौरतलब है कि सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी. प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे. परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो जाएंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थियों को अब विषयवार डेटशीट का इंतजार है जो 2 फरवरी को खत्म हो जाएगा.

यह भी पढे़ं : भारतीय टेलीकॉम मार्केट में जल्द होगी 5G टेक्नोलॉजी की एंट्री, रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान

शिक्षा मंत्री निशंक ने बताया है कि सीबीएसई द्वारा क्लास 10 व 12 बोर्ड एग्जाम 2021 की पूरी डेटशीट 02 फरवरी 2021 को जारी की जाएगी. इस डेटशीट में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पूरा टाइमटेबल दिया जाएगा. गौरतलब है कि सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 01 मार्च 2021 से शुरू होंगी. बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर क्लास 10 और 12 की डेटशीट अपलोड करेगा.

यह भी पढे़ं : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद का लिया जायजा, अफसरों को दिए ये निर्देश

शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि सीबीएसई छात्रों के 45 साल के रिकॉर्ड को डिजिटल करेगा. दरअसल, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के मद्देनजर शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए सीबीएसई पाठ्यक्रम में बदलाव पर चर्चा के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूल प्रिंसिपलों और सचिवों के साथ वेबिनार में भाग ले रहे थे. यह वेबिनार दोपहर दो बजे से शुरू हुई थी.