Advertisment

12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित , 97.43 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल, बालिकाओं का प्रतिशत 98.06 तथा बालकों का प्रतिशत 96.69

CG 12TH BOARD RESULT : शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया रिजल्ट, 97.43 प्रतिशत रहा रिजल्ट

author-image
rajneesh pandey
एडिट
New Update
Uttar Pradesh Board result

CHATTISGARH BOARD 12TH RESULT( Photo Credit : News Nation)

CG 12TH BOARD RESULT : शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया रिजल्ट. 97.43 प्रतिशत रहा रिजल्ट. छत्तीसगढ़ CG 12TH BOARD RESULT :माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 12 वी का परीक्षा परिणाम. ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया 12 वीं का रिजल्ट. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2021 में कुल 2 लाख 89 हजार 23 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये थे. इनमें से 2 लाख 86 हजार 850 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 2 हजार 402 छात्रों के परिणाम अपात्र होने के कारण निरस्त किये गये हैं तथा 341 छात्रों के परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे. इस वर्ष कुल 2 लाख 84 हजार 107 छात्रों के परीक्षा परिणाम आज घोषित किये गये, जिनमें से 1 लाख 30 हजार 561 बालक तथा 1 लाख 53 हजार 546 बालिकायें हैं. उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2 लाख 76 हजार 817 है जो घोषित परीक्षाफल का 97.43 प्रतिशत है. इसमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 98.06 तथा बालकों का प्रतिशत 96.69 है. घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 71 हजार 155 (95.44 प्रतिशत) है. द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5570 (1.96 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 79 (03 प्रतिशत) है. 13 परीक्षार्थियों को पास की श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है. 2035 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है. इसके अतिरिक्त 5,255 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुये हैं, इसमें 3,204 बालक तथा 2,051 बालिकायें हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने मन की बात में ओडिया के यूट्यूबर इसाक मुंडा की तारीफ की

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 में कुल 2 लाख 75 हजार ,495 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये थे, जिनमें 2 लाख 16 हजार 526 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये थे यानी कुल 78.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये थे, जिनमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 82.02 तथा बालकों का प्रतिशत 74.70 था.

मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 में कुल 11 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये, इनमें से 11 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 7 बालक तथा 4 बालिकायें हैं. उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11 है जो सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या का 100 प्रतिशत है.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया रिजल्ट
  • 97.43 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास
  • 98.06 प्रतिशत बालिकाएं व 96.69 प्रतिशत तथा बालक हुए पास
Advertisment
Advertisment