.

CBSE Board 10th Result: CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें

बोर्ड के दसवीं के नतीजे आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे जारी किये गये. इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी देते हुए CBSE बोर्ड ने ट्वीट किया था. इस ट्वीट में रिजल्ट चेक करने के लिए CBSE बोर्ड के आधिकारिक पेज का लिंक भी दिया गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Aug 2021, 03:05:06 PM (IST)

नई दिल्ली:

CBSE बोर्ड के दसवीं के नतीजे आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे जारी किये जाएंगे. इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी देते हुए CBSE बोर्ड ने ट्वीट किया. इस ट्वीट में रिजल्ट चेक करने के लिए CBSE बोर्ड के आधिकारिक पेज का लिंक भी दिया गया है. मालूम हो कि कोरोना के चलते CBSE बोर्ड की सभी परीक्षाएं और उनके परिणामों को अनिश्चित काल के टाल दिया गया था. लेकिन आज दोपहर 12 बजे से छात्र दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम CBSE BOARD की आधिकारिक वेबसाइट https://cbse.gov.in  अथवा https://cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश शुरू, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का होगा इस्तेमाल

यहां चेक किये जा सकेंगे परिणाम

https://cbseresults.nic.in/class12/Class12th21.htm

ये है CBSE Board की आधिकारिक वेबसाइट

 

13:06 (IST)

जारी हुए CBSE बोर्ड के दसवीं के नतीजे

कुल स्टूडेंट्स में से 99.04% स्टूडेंट्स हुए पास. पिछले साल 91.46% छात्र हुए थे पास.

12:37 (IST)

कुल विद्यार्थियों में से 99.04 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास

12:16 (IST)

ये है CBSE Board की आधिकारिक वेबसाइट

12:12 (IST)

https://cbseresults.nic.in/class12/Class12th21.htm

12:01 (IST)

CBSE 10th Result 2021: CBSE की दसवीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित

11:29 (IST)

CBSE की दसवीं का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12 बजे होगा घोषित.