.

मार्केट में गिरावट को देखते हुए निवेशकों ने जून तिमाही में Mutual Fund में जमकर किया निवेश

म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार जून तिमाही में म्यूचुअल फंड फोलियो (Mutual Fund Folio) की संख्या 17.96 लाख बढ़कर 9,15,42,092 हो गई.

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Aug 2020, 11:21:07 AM (IST)

मुंबई:

म्यूचुअल फंड उद्योग (Mutual Fund Industry) ने जून तिमाही में 18 लाख निवेशक खाते जोड़े हैं. इस तरह उतार-चढ़ाव वाली बाजार परिस्थितियों के बावजूद फोलियो की कुल संख्या बढ़कर 9.15 करोड़ हो गई है. ग्रो के सह-संस्थापक हर्ष जैन ने कहा कि फोलियो की संख्या में वृद्धि में डिजिटल मंचों का विशेष योगदान रहा है, विशेषरूप से लॉकडाउन के दौरान. फोलियो वह संख्या होती है, जो व्यक्तिगत निवेशक खातों को दी जाती है. एक निवेशक के कई फोलियो हो सकते हैं. म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India-AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, जून तिमाही में फोलियो की संख्या 17.96 लाख बढ़कर 9,15,42,092 हो गई.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको की कमाई में भारी गिरावट 

अप्रैल के दौरान फोलियो की संख्या में भारी बढ़ोतरी

मार्च तिमाही के अंत तक यह आंकड़ा 8,97,46,051 था. मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक (प्रबंधक शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार में मार्च में जबर्दस्त गिरावट आई. इससे निवेशकों को शेयर बाजारों में निवेश का अच्छा अवसर मिला. ऐसे में यह संभव है कि कई नए निवेशकों को यह शेयर बाजारों में म्यूचुअल फंड (MF) के जरिये निवेश का अच्छा अवसर लगा हो. उन्होंने कहा कि इसका संकेत अप्रैल में फोलियो की संख्या में भारी बढ़ोतरी से मिलता है. इसके अलावा मई और जून में भी फोलियो की संख्या में इजाफा हुआ.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी में आज उठापटक की आशंका, देखें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स  

शुरुआती कारोबार में 127.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स
सोमवार (10 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 127.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,168.42 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 56.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,270.25 के भाव पर खुला है.