.

Sensex Open Today 25 March 2020: शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार संभला, सेंसेक्स में 500 प्वाइंट का उछाल

Sensex Open Today 25 March 2020: बुधवार (25 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 174.22 प्वाइंट की गिरावट के साथ 26,499.81 के स्तर पर खुला है.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Mar 2020, 09:34:23 AM (IST)

मुंबई:

Sensex Open Today 25 March 2020: बुधवार को शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स में 500 प्वाइंट की तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में 150 प्वाइंट की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार (25 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 174.22 प्वाइंट की गिरावट के साथ 26,499.81 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.9 प्वाइंट की गिरावट के साथ 7,735.15 के स्तर पर खुला है.

यह भी पढ़ें: छोटे कारोबारियों के लिए बड़ी मुसीबत बना कोरोना वायरस, इन परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना

मंगलवार को सेंसेक्स 693 प्वाइंट बढ़कर हुआ था बंद

बता दें कि काफी उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 692.79 अंकों यानी 2.67 फीसदी की तेजी के साथ 26,674.03 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 190.80 अंकों यानी 2.51 फीसदी की तेजी के साथ 7,801.05 पर बंद हुआ था. कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और विदेशी बाजारों से मिले सकरात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार रिकवरी देखने को मिली थी. बता दें कि कोरोना संकट को लेकर निराशाजनक माहौल में सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने और चांदी में आज खरीदारी का मौका, जानिए आज की बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी

बुधवार (25 मार्च) को शुरुआती कारोबार में रिलायंस, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, HUL, सिप्ला, भारती एयरटेल, HDFC बैंक, UPL, सन फार्मा, हिंडाल्को और वेदांता में तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, यस बैंक, लार्सन, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, SBI, महिंद्रा एंड महिंद्रा और IOC में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: आपके घर के बगल में मिल रहा है सस्ता पेट्रोल-डीजल, जानें आज के ताजा रेट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)