.

Sensex Open Today 16 Sep 2020: बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 प्वाइंट से ज्यादा की मजबूती

Sensex Open Today 16 Sep 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 116.66 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,161.01 के स्तर पर खुला है.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Sep 2020, 09:31:55 AM (IST)

मुंबई:

Sensex Open Today 16 Sep 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 116.66 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,161.01 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 16.65 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,538.45 के भाव पर खुला है.

यह भी पढ़ें: एक्सपोर्ट के मोर्चे पर पिछड़ा भारत, लगातार छठे महीने आई गिरावट

मंगलवार को 287.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार यानि 15 सितंबर 2020 को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 287.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,044.35 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 81.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,521.80 के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: आज है फेडरल रिजर्व की बैठक, सोने-चांदी में हो सकती है भारी उठापटक 

किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
बुधवार (16 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में अडानी इंटरप्राइजेज, अपोलो हास्पिटल, अरोबिंदो फार्मा, पीरामल इंटरप्राइजेज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बायोकॉन, मदरसनसुमी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, भारत फोर्ज, एस्कॉर्ट्स, केडिला हेल्थ, ब्रिटानिया, बीपीसीएल, अंबुजा सीमेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स, एमआरएफ, आयशर मोटर्स, डिवीस लैब्स, लार्सन, वोल्टास, बीपीसीएल, बंधन बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और ग्लेनमार्क में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर महानगर गैस, सन टीवी नेटवर्क, टाटा केमिकल्स, आईजीएल, यूपीएल, अमारा राजा बैट्री, इंटरग्लोब एविएशन, पीवीआर, कंटेनर कॉर्पोरेशन, अशोक लीलैंड, विप्रो, फेडरल बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, सेल, सीमेंस, नाल्को, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील और पीवीआर में लाल निशान में कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को झटका, महंगी सब्जियों और फलों से राहत मिलने के आसार नहीं

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)