.

Stock Market Live : 107 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्‍स

Stock Market Live : शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए.

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Dec 2018, 04:23:39 PM (IST)

मुंबई:

Stock Market Live : शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए. आज सेंसेक्‍स 107 अंकों की गिरावट के साथ 36134 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 14 अंक कमजोर होकर 10869 पर आ गया. आज गिरावट का आलम यह रहा कि IT सेक्‍टर को छोड़कर सभी सेक्टर्स में बिकवाली हावी रही. वहीं रुपए में भी आज कमजोरी रही. डॉलर के मुकाबल रुपया 19 पैसे कमजोर होकर शाम को 70.64 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ.

और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्‍द शुरू करें निवेश

बड़े शेयरों में रही गिरावट
स्‍टॉक मार्केट में कमजोरी की बड़ी वजह ब्लूचिप स्टॉक्स में गिरावट रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई सहित अधिकांश हैवीवेट शेयरों में 0.50 फीसदी से 2 फीसदी के बीच गिरावट दर्ज की गई.

और पढ़ें : ऐसे शुरू करें बच्‍चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति

IT स्टॉक्स में हुई खरीदारी
गिरावट के ट्रेंड के बीच इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर के स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. विप्रो में 1.89 फीसदी, इन्फोसिस में 1.89 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.85 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.45 फीसदी, टीसीएस में 1.38 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई.