.

तीन दिनों की गिरावट से ऊबरा शेयर बाजार, 187 अंक चढ़ा सेंसेक्‍स

लगातार तीन दिनों से गोता लगा रहा शेयर बाजार बुधवार को ऊपर चढ़ने में कामयाब रहा.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Oct 2018, 04:36:43 PM (IST)

मुम्‍बई:

लगातार तीन दिनों से गोता लगा रहा शेयर बाजार बुधवार को ऊपर चढ़ने में कामयाब रहा. आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 187 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 34,034 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 78 अंक यानि 0.8 फीसदी की उछाल के साथ 10,225 के स्तर पर बंद हुआ है.

अन्‍य इंडेक्‍स में भी दिखी खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही. BSE का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़कर 13,966 के स्तर पर बंद हुआ है. आज बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 13,818 तक गिरा था. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.25 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 16,378 के स्तर पर बंद हुआ है.

और पढ़ें : Stock Market का काला सच, 125 रुपए रह गई 1 लाख के निवेश की वैल्‍यू

बजाज फाइनेंस में रही तेजी
बजाज फाइनेंस के स्टॉक में सुबह के कारोबार में ही सबसे ज्यादा 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही थी, और बाद में इसमें और तेजी आई. एक दिन पहले आए अच्छे नतीजों के चलते बजाज फाइनेंस का स्टॉक लगभग 12 फीसदी मजबूत होकर 2,332 रुपए पर बंद हुआ था. इसके अलावा क्रूड में नरमी की खबरों से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है.