.

Sensex Open Today 26 March 2020: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 500 प्वाइंट से ज्यादा बढ़कर खुला

Sensex Open Today 26 March 2020: गुरुवार (26 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 537.93 प्वाइंट की मजबूती के साथ 29,073.71 के स्तर पर खुला है.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Mar 2020, 09:31:40 AM (IST)

मुंबई:

Sensex Open Today 26 March 2020: बुधवार को शेयर बाजार में आई तेजी गुरुवार को भी जारी रही. गुरुवार (26 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 537.93 प्वाइंट की मजबूती के साथ 29,073.71 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 133.15 प्वाइंट की तेजी के साथ 8,451 के स्तर पर खुला है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 26 March 2020: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में मामूली बढ़त

बुधवार को 1,862 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,861.75 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 28,535.78 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 516.80 प्वाइंट की तेजी के साथ 8,317.85 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: MCX पर आज सोना और चांदी में उठापटक की आशंका, एक्सपर्ट्स से जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी

गुरुवार (26 मार्च) को शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, सन फार्मा, भारती इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, HDFC, डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, आयशर मोटर्स, TCS, बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक में तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर ग्रासिम, यस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, जी इंटरटेनमेंट, IOC, ONGC, ITC, SBI, BPCL, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स और अडानी पोर्ट्स में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, कच्चा तेल तेल 1 फीसदी लुढ़का

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)