logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Gold Rate Today 26 March 2020: MCX पर आज सोना और चांदी में उठापटक की आशंका, एक्सपर्ट्स से जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल

Gold Rate Today 26 March 2020: दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड SPDR Gold Trust की होल्डिंग 1.41 फीसदी बढ़कर 949.15 टन हो गई है.

Updated on: 26 Mar 2020, 08:19 AM

नई दिल्ली:

Gold Silver Rate Today 26 March 2020: बुधवार को अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर राहत पैकेज पर सहमति बनने से विदेशी बाजार में सोना और चांदी (Gold Silver Price) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड SPDR Gold Trust की होल्डिंग 1.41 फीसदी बढ़कर 949.15 टन हो गई है. आज यानि गुरुवार (26 मार्च 2020) के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) की चाल क्या रहेगी. इस पर देश के दिग्गज जानकारों से उनकी राय जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, कच्चा तेल तेल 1 फीसदी लुढ़का

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 42,200 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 41,850-42,050 रुपये के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 42,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 41,450-40,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,850 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 42,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 42,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 42,000 रुपये के भाव पर खरीदारी से फायदा उठाया जा सकता है. इस सौदे के लिए 41,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 41,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 41,900 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 40,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना में मिलने वाली राशि को दोगुना करे मोदी सरकार, पी चिदंबरम ने दिया सुझाव

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में सोना अप्रैल वायदा में 41,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 42,500 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 41,500 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी मई वायदा में भी 42,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,200 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 40,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 9,00,00,00,00,00,000 रुपये ले डूबेगा कोरोना वायरस का लॉकडाउन

आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trivedi) का कहना है कि इंट्राडे में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 42,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 42,800 रुपये के भाव पर बिकवाली से फायदा है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 42,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाएं. MCX पर चांदी मई वायदा में 41,550 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 41,100 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में 41,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

Finedu Consultancy के डायरेक्टर विपुल कौशिक के मुताबिक MCX पर सोने में 42,033 रुपये का एक मजबूत सपोर्ट है. उनका कहना है कि अगर सोना इस स्तर को तोड़ता है तो मुनाफावसूली की वजह से सोना लुढ़ककर 41,843/41,526/41,054 रुपये के निचले स्तर तक आ सकता है. उन्होंने कहा कि सोने में 42,343 रुपये के ऊपर ही खरीदारी करनी चाहिए. इसके लिए निवेशकों को 42,536/42,849 रुपये का लक्ष्य मुमकिन है. विपुल कहते हैं कि चांदी में भी 41,490 रुपये का मजबूत सपोर्ट है. उनका कहना है कि चांदी का भाव बढ़कर 42,188/42,625/43,342 रुपये के स्तर तक जा सकता है.

एसएमसी कॉमट्रेड (SMC Comtrade) की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट वंदना भारती (Vandana Bharti) के मुताबिक चांदी मई वायदा में 41,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,600 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 41,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: लॉकडाउन से भारतीय अर्थव्यवस्था की टूट जाएगी कमर, इन सेक्टर्स पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)