.

Closing Bell 9 Oct 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, निफ्टी 11,900 के ऊपर

Closing Bell 9 Oct 2020: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 326.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,509.49 के स्तर पर बंद हुआ.

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Oct 2020, 03:37:13 PM (IST)

मुंबई:

Closing Bell 9 Oct 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 326.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,509.49 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 79.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,914.20 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट को लेकर किया ये बड़ा फैसला, एक्सपोर्टर को पूरी करनी होंगी ये शर्तें

शुरुआती कारोबार में आज 43.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 43.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,226.25 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 17.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,852.05 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
 
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, वेदांता, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, विप्रो, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आरबीएल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, हेवेल्स इंडिया, यूनाइटेड ब्रेवरीज, केनरा बैंक, लार्सन, ओएनजीसी, एचपीसीएल, इंटरग्लोब एविएशन, माइंडट्री, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, श्री सीमेंट्स, गेल, बंधन बैंक, बीपीसीएल और आईओसी मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: RBI Policy: चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में जीडीपी में पॉजिटिव ग्रोथ का अनुमान

वहीं दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर, बायोकॉन, ग्रासिम, क्यूमिंस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को, आईजीएल, यूपीएल, भारती इंफ्राटेल, एमआरएफ, सन फार्मा, बर्जर पेंट्स, जी इंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, महानगर गैस, नेस्ले, एस्कॉर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, ग्लेनमार्क, जीएमआर इंफ्रा, गोदरेज प्रॉपर्टीज कमजोरी के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: RBI ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया, सस्ती EMI की उम्मीदों को लगा झटका

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)