.

Closing Bell 7 May 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 242 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 9,200 के नीचे

Closing Bell 7 May 2020: गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 242.37 प्वाइंट की गिरावट के साथ 31,443.38 के स्तर पर बंद हुआ.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 May 2020, 03:50:04 PM (IST)

मुंबई:

Closing Bell 7 May 2020: गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 242.37 प्वाइंट की गिरावट के साथ 31,443.38 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 71.85 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,199.05 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): आ गए आंकड़े, दिसंबर तक भारत में दो करोड़ से ज्यादा बच्चों का जन्म होने का अनुमान

शुरुआती कारोबार में 8 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ खुला था सेंसेक्स
गुरुवार (7 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 8.06 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 31,677.69 के स्तर पर खुलाथा. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 36.85 प्वाइंट की नरमी के साथ 9,234.05 के भाव पर खुला था.

यह भी पढ़ें: PM-Kisan Scheme: सिर्फ इस एक गलती से 60 लाख किसानों को नहीं मिले 6 हजार रुपये 

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (7 मई) को कारोबार के अंत में ओएनजीसी (ONGC), एनटीपीसी, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा, जी इंटरटेनमेंट, भारती एयरटेल, गेल, टाइटन कंपनी, बजाज ऑटो, UPL, ब्रिटानिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, मारूति सुजूकी, लार्सन, ए़चडीएफसी, विप्रो, वेदांता और आईओसी (IOC) गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर भारती इंफ्राटेल, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और आयशर मोटर्स मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक आफ महाराष्ट्र के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सस्ते हो गए होम, ऑटो और पर्सनल लोन

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)