.

Sensex Open Today 21 May 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूती

Sensex Open Today 21 May 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 269.12 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,833.98 स्तर पर खुला है.

News Nation Bureau
| Edited By :
21 May 2021, 09:31:02 AM (IST)

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 269.12 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,833.98 स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 81.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,987.80 के स्तर पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 21 May 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 269.12 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,833.98 स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 81.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,987.80 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 300 प्वाइंट और निफ्टी में 100 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन से सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की होगी मोटी कमाई, पढ़ें पूरी खबर

गुरुवार को 338 अंक बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
वीकली एक्सपायरी यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 338 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 49,564.86 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 124.10 अंक फिसलकर 14,906.05 के स्तर पर बंद हुई थी. बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 290.69 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,902.64 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 77.95 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 15,030.15 के स्तर पर बंद हुआ था. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में एचपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बीपीसीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, अडानी इंटरप्राइजेज, केनरा बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, बंधन बैंक, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, आईओसी, ओएनजीसी, फेडरल बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, कोलगेट और सेल में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बोस, हेवेल्स इंडिया, भारत फोर्ज, क्यूमिंस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और आरती इंडस्ट्रीज में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)