.

Share Market: BSE सेंसेक्स 139 अंक बढ़कर 38,906 के स्तर पर बंद, निफ्टी 11,700 के करीब

निफ्टी के 100 शेयरों वाला स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स आधा फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक 166 अंक बढ़कर 30,104 के स्तर पर बंद हुआ.

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Apr 2019, 03:46:02 PM (IST)

नई दिल्ली:

सोमवार को शेयर बाज़ार कारोबार के अंत में मजबूती के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 139 अंक की मजबूती के साथ करीब 38,906 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 47 अंक की तेजी के साथ 11,690 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाला स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स आधा फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक 166 अंक बढ़कर 30,104 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Wedding Season: जल्द खरीद लें सोना, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

सोमवार को कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स, टीसीएस, टाटा स्टील, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा, सिप्ला, हीरोमोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, विप्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर इंफोसिस, भारती एयरटेल, सन फार्मा, गेल, BPCL, यस बैंक, ONGC, IOC, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड का सोच-समझकर करें इस्तेमाल, कहीं लेने के देने ना पड़ जाएं