logo-image

क्रेडिट कार्ड का सोच-समझकर करें इस्तेमाल, कहीं लेने के देने ना पड़ जाएं

क्रेडिट कार्ड के जरिए उधार पर खरीदारी की जा सकती है. क्रेडिट कार्ड को प्लास्टिक मनी भी कहा जाता है. क्रेडिट कार्ड के जरिए जरूरत के वक्त पैसा भी निकाल सकते हैं.

Updated on: 19 Apr 2019, 07:15 AM

नई दिल्ली:

आज के समय में शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) उतना ही जरूरी है जितना की डेबिट कार्ड. डेबिट कार्ड में जहां पैसा आपके अकाउंट से कटता है. वहीं क्रेडिट कार्ड के जरिए उधार पर खरीदारी की जा सकती है. क्रेडिट कार्ड को प्लास्टिक मनी भी कहा जाता है. क्रेडिट कार्ड के जरिए जरूरत के वक्त पैसा भी निकाल सकते हैं. क्रेडिट कार्ड की सालाना ब्याज दर (Annual Percentage Rate) 42 फीसदी तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें: खराब क्रेडिट स्कोर से मत हों निराश, ये हैं इसे ठीक करने के टिप्स

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का सही तरीका

  • सोचसमझकर सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें
  • क्रेडिट लिमिट का हमेशा रखें ख्याल
  • खर्च की गई रकम का पूरा ब्यौरा रखें
  • क्रेडिट कार्ड से खर्च पर नियंत्रण रखें
  • सोच समझकर कार्ड से खर्च करें
  • समय पर कार्ड का बिल चुकाएं
  • मिनिमम पेमेंट पर सेटेलमेंट न करें
  • कार्ड के डीटेल्स हमेशा संभाल कर रखें

यह भी पढ़ें: Post Office Senior Citizen Savings Scheme (SCSS): यहां पैसा लगाएं और FD से ज्यादा ब्याज पाएं

  • ज्वाइनिंग, रेन्यूवल फीस का भी ख्याल रखें
  • कार्ड का इस्तेमाल फिजूलखर्ची के लिए न करें
  • कार्ड से कैश न निकालें, इसपर ब्याज दरें बहुत ज्यादा हैं
  • इमरजेंसी में ही कार्ड से कैश निकालें
  • क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर फीस लगती है
  • कैश निकालने पर ब्याज पैसे निकालने के दिन से लागू
  • बकाया सारी रकम एक साथ चुकाने की कोशिश करें

यह भी पढ़ें: Investment Mantra: निवेश के ये तरीके अपनाएंगे तो बन जाएंगे करोड़पति

इस्तेमाल की सावधानियां

  • जरूरी हो तभी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करें
  • समय पर बिल का भुगतान करें
  • हर महीने कार्ड का स्टेटमेंट जरूर देखें
  • प्रोमोशनल ऑफर्स का सोच-समझ कर इस्तेमाल करें
  • इस्तेमाल से पहले नियम-शर्तें अच्छे से समझ लें
  • क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए इस्तेमाल न करें
  • इस्तेमाल से पहले बजट बनाएं, उस पर बने रहें

कर्ज के जाल से कैसे निकलें?

  • जब जरूरी हो तभी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें
  • हर महीने अपने बिल का भुगतान समय पर करें
  • एक बार में पूरी रकम का भुगतान करें
  • एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से बचें
  • बचत करना शुरू करें

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY): छोटे व्यापारियों के बड़े सपने को साकार करने की स्कीम

क्या बच्चों को देना चाहिए क्रेडिट कार्ड?

  • पत्नी, बच्चों को भी दे सकते हैं क्रेडिट कार्ड
  • माता-पिता को भी दे सकते हैं क्रेडिट कार्ड
  • कार्ड देने के अपने फायदे और नुकसान
  • समझदारी से इस्तेमाल करने पर लाभकारी
  • ऐसे कार्ड को ऐड-ऑन कार्ड कहा जाता है

यह भी पढ़ें: 25,000 रुपये लगाकर सालाना 4 लाख रुपये से ज्यादा की करें कमाई, जानें कैसे

एड-ऑन कार्ड को लेकर सावधानी बरतनी जरूरी

  • एड-ऑन कार्ड का लाभ बैंकों पर निर्भर करता है
  • एड-ऑन कार्ड के नियमों को पहले समझना जरूरी
  • कई बैंक्स देते हैं एड-ऑन कार्ड की सुविधा
  • बैंक की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

यह भी पढ़ें: देर से शुरू की नौकरी, फिर भी रिटायरमेंट पर बन जाएंगे करोड़पति, बस करना होगा ये काम

क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • कार्ड इस्तेमाल पर मिलते हैं रिवॉर्ड प्वाइंट्स
  • कई जगह छूट का भी मिल सकता है लाभ
  • रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रीडीम भी किया जा सकता है
  • इमरजेंसी के दौरान कार्ड देने लाभकारी साबित हो सकता है
  • आप एड-ऑन कार्ड को खर्चों पर नजर रख सकते हैं

यह भी पढ़ें: Post Office Recurring Deposit Account (RD) : ये स्‍कीम बना देती है 1000 रुपए महीने की जमा को 1 लाख रु