.

Closing Bell 28 April 2020: सेंसेक्स में 371 प्वाइंट की तेजी, इंडसइंड बैंक 17 फीसदी चढ़ा

Closing Bell 28 April 2020: मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 371.44 प्वाइंट की तेजी के साथ 32,114.52 के स्तर पर बंद हुआ.

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Apr 2020, 03:39:00 PM (IST)

मुंबई:

Closing Bell 28 April 2020: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन यानि मंगलवार (28 अप्रैल) को मजबूती के साथ बंद हुआ. मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 371.44 प्वाइंट की तेजी के साथ 32,114.52 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 98.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,380.90 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 20,700 के करीब बंद हुआ है.

यह भी पढ़ें: ताकते रह गए बैंक, 68,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन निगल गए ये लोग

शुरुआती कारोबार में 359 प्वाइंट बढ़कर खुला सेंसेक्स
मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 358.83 प्वाइंट की मजबूती के साथ 32,101.91 के स्तर पर खुला था. वहीं दूसरी ओर NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 107.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,389.80 के स्तर पर खुला था.

यह भी पढ़ें: Covid-19: आयकर विभाग ने जीएसटी को लेकर कंपनियों की दी बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार (28 अप्रैल) को कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, जी इंटरटेनमेंट, एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती इंफ्राटेल, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाइटन कंपनी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और लार्सन मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, एनटीपीसी, आईओसी, एचसीएल टेक, नेस्ले, वेदांता, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स, एचयूएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सिप्ला, विप्रो, इंफोसिस और डॉ रेड्डीज लैब्स गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: Covid-19: लॉकडाउन में ये कंपनियां कर रही हैं मोटी कमाई, कोरोना वायरस बना इनके लिए वरदान

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)