.

Forex Market Live : डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे और मजबूत

Forex Market Live : डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) में लगातार चौथे दिन बढ़त जारी रही.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Nov 2018, 10:19:36 AM (IST)

मुंबई:

Forex Market Live : डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) में लगातार चौथे दिन बढ़त जारी रही. शुक्रवार को रुपया (Rupee)  21 पैसे मजबूत होकर 69.64 के स्‍तर पर खुला. यह रुपए का तीन माह का सबसे मजबूत स्‍तर है. विदेशी मुद्रा के कारोबारियों के अनुसार रुपए में मजबूती का सबसे बड़ा कारण निर्यातकों और बैंकों की तरफ से डॉलर की विकवाली है. रुपए में मजबूती से आज शेयर बाजार भी भारी तेजी के साथ खुला.

कल भी मजबूत रहा था रुपया
रुपये (Rupee) में गुरुवार को भी मजबूती दर्ज की गई थी. कल रुपया 77 पैसे मजबूत होकर 69.85 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ था.

और पढ़ें : Mutual Fund : जानें कैसे करते हैं निवेश, बन गए 1 लाख रुपए 5 साल में 3 लाख

क्रूड सस्‍ता होने का भी असर

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड के भाव गिरने का भी रुपया को फायदा मिल रहा है. क्रूड अब 60 डॉलर प्रति बैरल के स्‍तर पर आ गया.

और पढ़ें : ये है Mutual funds SIP का फंडा, 1000 रुपए महीना बन जाएगा 32 लाख

शेयर बाजार में तेजी
Stock Market Live : रुपया (Rupee) में मजबूती और विदेशी शेयर बाजारों से मिले अच्‍छे संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. आज सेंसेक्‍स करीब 200 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 36367 के स्तर खुला और तेजी के साथ ही कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 56 अंकों की तेजी के साथ 10900 के पार निकलने में कामयाब रहा है.