.

Petrol Diesel Price : जानें आज देश में क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम

बात करें लखनऊ, पटना और भोपाल में पेट्रोल के दामों की तो यह क्रमश: 68.77, 72.81 और 71.67 रुपए प्रति लीटर है. वही डीजल 62.17, 65.92 और 63.88 रुपए प्रति लीटर है.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Jan 2019, 08:27:16 AM (IST)

नई दिल्ली:

देश में लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में उतार चढ़ाव जारी है. आज यानी गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल डीजल क्रमश: 68.65 और 62.66 रूपए प्रति लीटर है. वहीं कल यानी बुधवार को लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद तेल के दाम स्थिर थे. बात करें कोलकाता की तो यहां आज पेट्रोल डीजल के दाम क्रमश: 70.78 और 64.42 है. चैन्नई मुंबई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 71.22 और 74.30 रूपए लीटर है. वहीं चैन्नई मुंबई में डीजल के दाम क्रमश: 66.14 और 65.56 रूपए प्रति लीटर है.

बात करें लखनऊ, पटना और भोपाल में पेट्रोल के दामों की तो यह क्रमश: 68.77, 72.81 और 71.67 रुपए प्रति लीटर है. वही डीजल 62.17, 65.92 और 63.88 रुपए प्रति लीटर है.

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: लगातार जारी है पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट, नए साल में क्या होगा तेल का भाव जानें यहां

नए साल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों और एलपीजी सिलेंडर के दामों में आई कमी से आम आदमी को जरूर राहत मिली है. सोमवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 120.50 रुपये और सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 5.91 रुपये की कटौती की थी.

नई दरों के अनुसार, सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में 500.90 रुपये से घटकर 494.99 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया. वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 809.50 रुपये से घटकर 689 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया. ये दरें 1 जनवरी से लागू हो गई.