.

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्‍स 37 हजार के नीचे, निवेशकों के 2.8 लाख करोड़ डूबे

30 अगस्त को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,40,98,451.66 करोड़ रुपये था, जो आज 2,79,036.66 करोड़ रुपये घट गया.

03 Sep 2019, 03:51:33 PM (IST)

मुंबई:

शेयर बाजार में एक बार फिर कोहराम मच गया. बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारी गिरावट रही. सेंसेक्स में 850 अंकों की गिरावट आई. वहीं, निफ्टी में भी 247 अंकों की गिरावट आई. मंगलवार को सुबह 10960 पर खुला, लेकिन इसके बाद पूरे दिन इस स्‍तर को नहीं छू सका. पूरे दिन के कारोबार में यस बैंक 2.25, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज 3.85.  आईसीसीआई बैंक 4.35 फीसदी गिरकर बंद हुए. मंगलवार को  पिछले 11 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दी

निफ्टी मंगलवार सुबह 10,960 पर खुला, इसके बाद लगातार गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्‍स 37,181 पर खुला और दिन के अंत में 36,562 पर बंद हुआ. इस दौरान बैंक निफ्टी भी करीब 603 अंकों की गिरावट देखी गई. बैंकों में एक्‍सिस बैंक करीब तीन फीसद टूट गया. इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा डेढ फीसद से ज्‍यादा और इंडस्‍इंड बैंक करीब पौने चार फीसद नीचे बंद हुआ.  निफ्टी के 50 में से  सिर्फ एचसीएल टेक आधा फीसद, हिन्‍दुस्‍तान यूनीलीवर .27 फीसदी, इंडिया बुल्‍स .23 फीसद और टेक महिंद्रा 1.35 फीसद  चढ़कर बंद हुए बाकी सारे शेयर लाल निशान में बंद हुए. 

यह भी पढ़ें: ये टॉप 10 बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन (Personal Loan), पढ़ें पूरी खबर

निवेशकों के करीब 2.8 लाख करोड़ डूबे 
30 अगस्त को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप  1,40,98,451.66 करोड़ रुपये था, जो आज 2,79,036.66 करोड़ रुपये घटकर 1,38,19,415 करोड़ रुपये हो गया.