.

सोना- चांदी के भाव में आज फिर रही गिरावट, जानें कितना सस्ता हुआ रेट

Gold Silver Price Latest Update: जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स रोज अपडेट होते हैं. इन रेट्स को दिन में दो बार अपडेट किया जाता है. केवल शनिवार और रविवार को सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं किए जाते.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Aug 2022, 02:14:20 PM (IST)

नई दिल्ली:

Gold Silver Price Latest Update: सोना- चांदी के खरीददारों के लिए आज फिर से राहत की खबर है. ग्राहकों को आज कल के मुकाबले सस्ती कीमत पर खरीददारी का मौका मिलेगा. आज बुधवार के कारोबारी दिन सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों की ही कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स रोज अपडेट होते हैं. इन रेट्स को दिन में दो बार अपडेट किया जाता है. केवल शनिवार और रविवार को सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं किए जाते. इसके अलावा अपने शहर में सोना- चांदी के लेटेस्ट रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे जानकारी ले सकते हैं.  

इतने रुपये हुई सोने की कीमत आज 
सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,486 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 63 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 63 रुपये की मामूली गिरावट रही.

ये भी पढ़ेंः Gautam Adani की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा, विश्व के अमीरों में चौथे पायदान पर कायम

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 52 रुपये की गिरावट के बाद 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 47 रुपये गिरने के बाद 38,615 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 

ये भी पढ़ेंः ट्रेन के खाने पर इतने फीसदी लगेगी जीएसटी, न्यूजपेपर की सप्लाई पर नहीं लगेगा टैक्स

चांदी की कीमत में आई कमी
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 847 रुपये की गिरावट के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 57,057रुपये अपडेट हुई है.