.

Gold Silver Price: आज थोड़ी राहत! कम हुए सोना- चांदी के दाम

Gold Silver Price

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Jan 2023, 02:25:27 PM (IST)

नई दिल्ली:

Gold Silver Price: सर्राफा बाजार में मंगलवार के लिए सोना- चांदी के लेटेस्ट रेट्स अपडेट हुए हैं. आज सोना- चांदी के ग्राहकों के लिए राहत भरा मंगलवार है क्योंकि वे कल के मुकाबले आज सस्ते भाव पर खरीददारी कर सकेंगे. जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स रोजाना अपडेट किए जाते हैं. कीमतें कभी बढ़ती हैं तो कभी घटती हैं. कीमतों में इस बदलाव को दिन में दो बार रिकॉर्ड किया जाता है. इसी तरह इन रेट्स को सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना अपडेट किया जाता है. हफ्ते में केवल दो दिन रेट्स नहीं अपडेट होते. केवल शनिवार और रविवार को सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं होते. 

सोने के भाव में कल के मुकाबले आज राहत

आज मंगलवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 56,148 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. जबकि बीते सोमवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 56,259 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 111 रुपये की मामूली गिरावट रही.

इसी तरह बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 55,923 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. बीते सोमवार को बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 56,034 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 111 रुपये की  गिरावट रही.

ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price: पेट्रोल- डीजल पर नई अपडेट जारी, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स

916 प्योरिटी वाले सोने के लिए बाजार 51,432 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. वहीं बीते सोमवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 51,533 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 101 रुपये की गिरावट रही.

750 प्योरिटी वाले सोने के लिए बाजार 42,111 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. जबकि बीते सोमवार को बाजार 750 प्योरिटी वाले सोने के लिए 42,194 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 83 रुपये की  गिरावट रही.

ये भी पढ़ेंः Budget 2023: इस साल हफ्ते भर ही चलेगा बजट सत्र, जानें किस दिन कितने बजे आएगा बजट

चांदी के रेट्स भी हुए कम

मंगलवार को जारी हुई नई अपडेट के मुताबिक आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई है. कल सर्राफा बाजार 1 किलोग्राम चांदी के लिए 68,791 रुपये पर बंद हुआ था. जबकि आज बाजार 827 रुपये की गिरावट के बाद 67,964 रुपये पर खुला है.