.

सोना- चांदी के नए रेट्स अपडेट, आज कीमतों में गिरावट हुई दर्ज

Gold- Silver Latest Rates Today: कारोबारी हफ्ते के पहले दो दिन सोना- चांदी के रेट्स में इजाफा दर्ज हुआ था. लेकिन आज सोना- चांदी के रेट्स बढ़ने नहीं बल्कि घटने की अपडेट है. दरअसल सोना- चांदी के रेट्स रोजाना दिन में दो बार अपडेट किए जाते हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Sep 2022, 02:29:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

Gold- Silver Latest Rates Today: बुधवार के कारोबारी दिन के लिए सर्राफा बाजार में सोना- चांदी के रेट्स अपडेट कर दिए गए हैं. सोना- चांदी की कीमतों को लेकर आज खरीददारों के लिए राहत भरी खबर रही है. जानकारी हो कि कारोबारी हफ्ते के पहले दो दिन सोना- चांदी के रेट्स में इजाफा दर्ज हुआ था. लेकिन आज सोना- चांदी के रेट्स बढ़ने नहीं बल्कि घटने की अपडेट है. दरअसल सोना- चांदी के रेट्स रोजाना दिन में दो बार अपडेट किए जाते हैं. इन रेट्स को सोमवार से शुक्रवार तक अपडेट किया जाता है. इसके अलावा सोना- चांदी के लेटेस्ट रेट्स जानने के लिए खरीददार अपने फोन से 8955664433 पर मिस कॉल भी दे सकते हैं.

सोने के भाव में दर्ज हुई आज गिरावट
सर्राफा बाजार बुधवार को 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 50,422 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 339 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 338 रुपये की गिरावट रही.

ये भी पढ़ेंः साइरस मिस्त्री की हादसे में गई जान, आनंद महिंद्रा कर रहे अब ये अपील

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 310 रुपये की गिरावट के बाद 46,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 254 रुपये गिरने के बाद 37,817 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 

ये भी पढ़ेंः इन कारणों से भारतीय अर्थव्यवस्था की रिकवरी मुश्किल, Moody's ने पेश की रिपोर्ट

880 रुपये सस्ती हुई चांदी आज
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 880 रुपये की गिरावट के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 52,816 रुपये अपडेट हुई है.