.

UIDAI ने एयरटेल, एयरटेल पेमेंट बैंक की KYC सेवा रोकी

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अस्थायी रूप से दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और समूह के भुगतान बैंक एयरटेल पेमेंट बैंक की 'आधार से जुड़ी ई-केवाईसी' सेवाओं पर रोक लगा दी है।

IANS
| Edited By :
16 Dec 2017, 11:27:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अस्थायी रूप से दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और समूह के भुगतान बैंक एयरटेल पेमेंट बैंक की 'आधार से जुड़ी ई-केवाईसी' सेवाओं पर रोक लगा दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम इसकी पुष्टि करते हैं कि हमें यूआईडीएआई का आधार से जुड़ी ई-केवाईसी सेवाओं के अस्थायी निलंबन के अंतरिम आदेश प्राप्त हुए है, जब तक कि एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों के जुड़ने से संबंधित प्रक्रिया पर वह संतुष्ट नहीं हो जाती है।"

बयान में कहा गया, "हम प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसका समाधान निकल जोगा। हमारी प्रक्रियाओं की जांच की जा रही है। सभी दिशा निर्देशों के तहत कार्य करना हमारी प्राथमिकता है।"

जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, ई-वे बिल और कर चोरी पर रोक के लिए होगी बात

यूआईडीएआई की 'आधार से जुड़ी ई-केवाईसी' सेवाएं सेवा प्रदाता को तुरंत, इलेक्ट्रॉनिक रूप से, उपभोक्ता की पहचान, पते का प्रमाण, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल से जुड़ी जानकारी मुहैया कराती है।

आधार प्रमाणीकरण और ई-केवाईसी सेवाएं विभिन्न क्षेत्रों और सरकारी संगठनों के लिए एक लाइसेंस के तहत मुहैया कराई जाती है।

यह भी पढ़ें: टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा- विराट-अनुष्का को मीडिया का सामना करना ही होगा

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें