.

नोटबंदी: आरबीआई ने जारी किये आंकड़े, 99 % पुुराने नोट बैंकों में वापस

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि नोटबंदी के बाद 30 जुलाई तक 15 लाख 28 हजार करोड़ रुपये की रकम लौटी।

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Aug 2017, 07:51:41 AM (IST)

highlights

  • आरबीआई ने कहा, नोटबंदी के बाद करीब 99 प्रतिशत पुराने नोट बैंकों में वापस लौट आए हैं
  • रिपोर्ट के मुताबिक 1000 रुपये के मात्र 1.3 प्रतिशत नोट ही बैंकिंग सिस्टम में वापस नहीं लौटे हैं

नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि नोटबंदी के बाद करीब 99 फीसदी पुराने नोट बैंकों में वापस लौट आए।

आरबीआई ने कहा 'पिछले साल नवंबर में लागू की गई नोटबंदी के दौरान देश में प्रचलन में रहे 15.44 लाख करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोट में से 15.28 लाख करोड़ रुपये प्रणाली में वापस लौट कर आ गए हैं।'

आरबीआई ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा, '1000 रुपये के मात्र 1.3 प्रतिशत नोट ही बैंकिंग सिस्टम में वापस नहीं लौटे हैं।'

 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। जिसके बाद से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट करेंसी मार्केट से बाहर हो गए थे। 

और पढ़ें: आरबीआई के आंकड़े पर पी चिदंबरम का तंज, कहा- ऐसे अर्थशास्त्रियों को नोबेल मिले

नोटबंदी से संबंधित आकड़ें नहीं जारी किये जाने को लेकर संसद की एक समिति ने आरबीआई पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद आरबीआई ने आंकड़े जारी किये हैं।

आरबीआई के अनुसार नए नोटों की छपाई पर 7,965 करोड़ रुपये खर्च किए गए। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में (3,421 करोड़ रुपये) यह खर्च करीब दोगुना हुआ है।

आरबीआई के मुताबिक मार्च 2017 तक 7,62,072 रुपये के नकली नोट पकड़े गए। साथ ही 2000 और 500 रुपये की नई डिजाइन के नकली नोट भी पकड़े गये है। जिसमें 2000 के 638 जबकि 500 रुपये के 199 नोट शामिल हैं।

और पढ़ें: जारी हुआ 200 रुपये का नया नोट, जानें क्या हैं सिक्योरिटी फीचर्स