logo-image

जारी हुआ 200 रुपये का नया नोट, जानें क्या हैं सिक्योरिटी फीचर्स

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय नोटों के इतिहास में पहली बार 200 रुपये का नोट गुरुवार जारी कर दिया। जानें इसके सिक्योरिटी फीचर्स।

Updated on: 30 Aug 2017, 09:24 AM

नई दिल्ली:

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय नोटों के इतिहास में पहली बार 200 रुपये का नोट गुरुवार जारी कर दिया। इसके लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया था। 200 रुपये के नए नोट जल्द ही लोगों को मिलना शुरु हो जाएंगे।

लेकिन अब इसके बाद यह जानने की उत्सुकता ज़रुर बनी हुई होगी कि कैसा है 200 रुपये का पहला नोट और इसके सिक्योरिटी फीचर कैसे हैं। नए नोट 200 रुपये के रंग की अगर बात करें तो यह नया नोट उजले पीले रंग में जारी किया गया है।

इसके अलावा 200 रुपये के नोट के क्या फीचर्स हैं आइए जानें - 

 

 

 

200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स
200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स

सबसे पहले नोटों का ऑबवर्स साइट यानि की सामने की ओर के सुरक्षा फीचर्स को जानते हैं।

लेटेंट इमेज- गांधी जी की फोटो की बाएं ओर एक बॉक्स होता है जो देखने में प्लेन लगता है लेकिन इसे रोशनी में देखने पर या थोड़ा तीरछा (45 डिग्री पर झुका कर) करके देखने पर 200 रुपये लिखा दिखाई देता है।

200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स
200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स

सी थ्रू रजिस्टर - सी थ्रू रजिस्टर भी गांधी जी की फोटो की बाएं ओर लेटेंट इमेज के ऊपर होता है। इसे रोशनी में देखने पर या टॉर्च की रोशनी फेंकने पर अंदर 200 रुपये का नोट दिखाई देता है।

200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स
200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स

सिक्योरिटी थ्रेड - कलर शिफ्ट फीचर के साथ (रंग बदलना) सिक्योरिटी थ्रेड नोट के कुछ दाएं ओर होता है जिस पर माइक्रो लेटर में आरबीआई और भारत लिखा होता है। सामने देखने पर यह हरे रंग का दिखाई देता है लेकिन जब आप इसे थोड़ा झुकाएंगे तो कलर बदलेगा और यह नीले रंग का दिखाई देगा।

200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स
200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स

गारंटी क्लॉज - नोट के दायीं ओर होता है जिस पर लिखा होता है 'मैं धारक को 200 रुपये देना का वचन देता हूं'। यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा होता है और नोट के नीचे आरबीआई गवर्नर का नाम और हस्ताक्षर होते है। इसके ठीक नीचे रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया का लोगो भी होता है।

200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स
200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स

रुपये का निशान और अंक - इसके बाद गारंटी क्लॉज के साथ ही दाएं ओर रुपये के निशान के साथ अंक बड़े आकार में लिखा होता है। यह भी कलर शिफ्ट फीचर के साथ होता है। इसे झुका कर देखने पर हरे रंग से बदल कर नीले रंग में दिखने लगेगा।

200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स
200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स

इलेक्ट्रोटाइप - यह ठीक नोट के अंकों के ऊपर एक बड़ा सा खाली स्पेस है जो देखने में प्लेन लगता है। लेकिन इसको रोशनी में ले जाने पर गांधी जी की फोटो उभरती दिखाई देती है और यहीं पर साइड में रुपये का अंक उभरता हुआ दिखाई देगा। यह भी सुरक्षा का एक मानक है।

200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स
200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स

नंबर पैनल - यह रुपये अंक के नीचे होता है। इसे देखेंगे तो पाएंगे कि नंबर बाएं से दाएं की ओर बड़े आकार में होते जा रहे हैं।

200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स
200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स

दिव्यांगों के लिए ख़ास - रुपये नंबर के साथ दाएं स्थान पर अशोक स्तंभ और लेटर 'एच' बना होता है। इसे छूकर दिखने पर यह उभरा हुआ महसूस होगा। इससे नेत्रहीन दिव्यांग सक्षम लोग छूकर पता लगा सकते हैं नोट के बारे में।

200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स
200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स

अन्य ख़ास बातें - इसके अलावा नोट के दोनों और साइड में दो लाइन फिर दो ज़ीरो और फिर दो लाइन बनी हैं। इन्हें भी छूकर देखने पर इनके उभरे होने का पता चलता है।

इससे भी नोट की कीमत का पता लगता है।

इसके अलावा महात्मा गांधी की फोटो भी छूने से उभरी हुई महसूस होती है। साथ ही नोट पर 200 रुपये देवनागरी में लिखा हुआ है। वहीं, नोट में माइक्रो लेटर्स में आरबीआई, भारत, 200 रुपये और इंडिया लिखा हुआ है।

200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स
200 रुपये नोट के सुरक्षा फीचर्स

रिवर्स साइड पर मौजूद सुरक्षा फीचर्स कुछ ऐसे होंगे -

1- नोट के दाईं ओर सांची के स्तूप की फोटो बनी हुई है और साथ ही नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है। यह भी एक अहम सुरक्षा फीचर है।
2- इसके अलावा नोट के बाईं ओर स्वच्छ भारत का लोगो और टैग लाइन लिखी हुई होती है।
3- इससे थोड़ा पहले सभी भाषाओं में नोटों का अंक लिखा होता है। जिसे लैंग्वेज पैनल कहा जाता है।
4- दाईं और 200 रुपये देवनागरी में लिखा हुआ है। 200 रुपये के नोट की डाइमेंशन 66 मिमी X 146 मिली मीटर है।