.

वैश्विक अर्थव्यवस्था में तनावपूर्ण माहौल से समाधान निकालने में मुश्किल, RBI गवर्नर का बयान

विकसित अर्थव्यवस्थाओं का कर्ज एक समूह के रूप में सकल घरेलू उत्पाद का 100 फीसदी से ज्यादा हो गया है. कई उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में राजकोषीय घाटा अभी भी बना हुआ है.

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Jul 2019, 08:03:59 AM (IST)

नई दिल्ली:

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि कई अर्थव्यवस्थाओं में भू-राजनीतिक टकराव और सीमित नीतियां और कर्ज उच्च स्तर पर हैं. विकसित अर्थव्यवस्थाओं का कर्ज एक समूह के रूप में सकल घरेलू उत्पाद का 100 फीसदी से ज्यादा हो गया है. कई उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में राजकोषीय घाटा अभी भी बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: 3 दिन से घट रहा है पेट्रोल का रेट, डीजल का दाम स्थिर, जानें नए रेट

अनिश्चितदौर में जा रही है वैश्विक अर्थव्यवस्था
दिल्ली में 'इंडियाज रिलेशन विद इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड' किताब के लॉन्चिंग के मौके पर शक्तिकांता दास ने यह बातें कही हैं. उन्होंने इस मौके पर कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था नए और तनावपूर्ण व्यापार वार्ताओं के अनिश्चितदौर में जा रही है. ऐसे में समाधान ढूंढने में मूशिकल हो रही है.

यह भी पढ़ें: 121 करोड़ रुपये है इस व्यक्ति की सैलरी, मुकेश अंबानी से 8 गुना ज्यादा है पैकेज

आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि की रफ्तार में नरमी को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच दुनियाभर में नरमी के प्रभावों को कम करने के लिए मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतियों में करीबी समन्वय की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में दुनियाभर में वित्तीय क्षेत्र में सहयोग में कमी आई है. दुनिया के विकसित देशों में कम ब्याज दर की नीति को भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए चुनौती करार दिया है.