121 करोड़ रुपये है इस व्यक्ति की सैलरी, मुकेश अंबानी से 8 गुना ज्यादा है पैकेज

फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में रवि झुनझुनवाला को सालाना 121.37 करोड़ रुपये सैलरी मिली है, जबकि मुकेश अंबानी का सालाना वेतन 15 करोड़ रुपये था.

फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में रवि झुनझुनवाला को सालाना 121.37 करोड़ रुपये सैलरी मिली है, जबकि मुकेश अंबानी का सालाना वेतन 15 करोड़ रुपये था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
121 करोड़ रुपये है इस व्यक्ति की सैलरी, मुकेश अंबानी से 8 गुना ज्यादा है पैकेज

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)-रवि झुनझुनवाला - फाइल फोटो

एचईजी लिमिटेड (HEG Ltd) के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) रवि झुनझुनवाला ने एक मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में रवि झुनझुनवाला को सालाना 121.37 करोड़ रुपये सैलरी मिली है, जबकि मुकेश अंबानी का सालाना वेतन 15 करोड़ रुपये था. मतलब ये हुआ कि मुकेश अंबानी से रवि झुनझुनवाला 8 गुना ज्यादा सैलरी पा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Q1 Results: मुनाफे में लौटा पंजाब नेशनल बैंक, बजाज ऑटो का लाभ 3 फीसदी घटा

पिछले साल से 3 गुना बढ़ी सैलरी
एलएनजी भीलवाड़ा समूह की कंपनी HEG लिमिटेड द्वारा ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड का उत्पादन किया जाता है. रवि झुनझुनवाला की सैलरी में पिछले साल के मुकाबले 3 गुने की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि झुनझुनवाला को मुनाफे का 2.5 फीसदी कमीशन के रूप में दिया जाता है. यही वजह है कि उनके वेतन का करीब 119 करोड़ रुपये कमीशन का ही पार्ट है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 में झुनझुनवाला की सालाना सैलरी महज 43.33 करोड़ रुपये थी.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Q1 Results: मारुति सुजूकी को 1,435 करोड़ रुपये का मुनाफा, 27 फीसदी की गिरावट

2017-18 में सी पी गुरनानी थे सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले शख्स
वित्त वर्ष 2017-18 में टेक महिंद्रा के सीईओ सी पी गुरनानी को 146 करोड़ रुपये सैलरी मिली थी. इसके साथ उस वर्ष गुरनानी देश में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले व्यक्ति बन गए थे. वहीं 87.5 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी के साथ सन टीवी के चेयरमैन कलानिथि मारन दूसरे पायदान पर थे.

यह भी पढ़ें: Alert: टमाटर के बाद इस चीज पर गिरेगी महंगाई की गाज

एक और खास बात है कि पूरे वित्त वर्ष में एचईजी लिमिटेड में कर्मचारियों के ऊपर आने वाली कुल लागत 198 करोड़ रुपये है, उसमें से करीब 121 करोड़ रुपये अकेले रवि झुनझुनवाला को जाता है.

latest-news business news in hindi Mukesh Ambani Reliance Industries Salary headlines Ravi Jhunjhunwala HEG Ltd Remuneration Package
Advertisment