.

RBI ने सिक्के बनाने पर लगाई रोक, कहा-रखने की जगह नहीं

देश की चार टकसालों ने सिक्के बनाने बंद कर दिये हैं। इसका कारण बाज़ार में सिक्कों की भरमार और उन्हें रखने की जगह की कमी के कारण ये फैसला लिया गया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Jan 2018, 12:14:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश की चार टकसालों ने सिक्के बनाने बंद कर दिये हैं। इसका कारण बाज़ार में सिक्कों की भरमार और उन्हें रखने की जगह की कमी के कारण ये फैसला लिया गया है।

सरकार के सूत्रों ने कहा कि कोलकाता, मुंबई, नोएडा और हैदराबाद के टकसालों में सिक्के बानने के काम को रोक दिया गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की सिक्यॉरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जिसके पास टकसाल चलाने की जिम्मेदारी है उसने एक निर्देश जारी कर 'जो सिक्के चलन में हैं उनका उत्पादन तत्काल रोका जा रहा है।'

साथ ही कहा गया है कि टकसाल अपने वर्किंग आवर में सामान्य रूप से काम करेंगे, लेकिन ओवर टाइम नहीं करेंगे।

आरबीआई सूत्रों का कहना है कि समय-समय पर सिक्कों के उत्पादन को लेकर समीक्षा की जाती है और डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स को इसकी जानकारी दी जाती है। फिलहाल आरबीआई और बैंकों में सिक्कों के रखने के जगह की कमी हो गई है।

और पढ़ें: अमेरिका ने जारी की नई ट्रेवल एडवाइजरी, भारत लेवेल 2 पर

नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा के बाद लोगों द्वारा जमा कराई गई करेंसी से बैंक भरे हुए हैं। ऐसे में उनके पास सिक्कों के रखने की जगह नहीं है।

फिलहाल 8 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के टकसालों में 2,528 मिलियन सिक्के रखे हुए हैं।

और पढ़ें: लालू की पैरवी के लिए जज के पास आया फोन, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट