.

ऐपल को पीछे छोड़ गूगल बना 2017 का सबसे मूल्यवान ब्रैंड

साल-2011 से ऐपल लगातार नंबर वन पर बना हुआ था। 'ब्रैंड फाइनेंस' की एक सलाना रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के ब्रैंड वैल्यू में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Feb 2017, 11:24:56 AM (IST)

highlights

  • 2011 से लगातार ऐपल था नंबर वन पर, iPhone 7 और 7 Plus लॉन्च का नहीं मिला फायदा
  • गूगल और ऐपल के बाद तीसरे स्थान पर ऐमेजॉन, सैमसंग और माइक्रोसॉफ्ट भी लिस्ट में

नई दिल्ली:

गूगल अब ऐपल को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे मूल्यवान ब्रैंड के स्थान पर काबिज हो चुका है।

'ब्रैंड फाइनेंस' की एक सलाना रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अब दुनिया का सबसे महंगा ब्रैंड बन चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल गूगल के ब्रैंड वैल्यू में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 109.4 बिलियन डॉलर (7194 अरब रुपये) तक पहुंच चुका है।

साल-2011 से ऐपल लगातार नंबर वन पर बना हुआ था। बहरहाल, इस साल ऐपल की वैल्यू 145.9 बिलियन डॉलर से घटकर 107.1 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले गूगल का भी ऐड रेवन्यू 20 प्रतिशत घटा है।

यह भी पढ़ें: फिट रहना है तो गूगल कैलेंडर एप करेगा मदद

पिछले साल गूगल की ब्रैंड वैल्यू 88.2 बिलियन डॉलर (5808 अरब रुपये) थी। ब्रैंड फाइनैंस के सीईओ डेविड हे के मुताबिक, 'ऐपल लोगों के बीच टेक्नॉलजिकल ऐडवांटेज मैंटेन रखने में नाकामयाब हुआ है। साथ ही लोगों का इससे मोहभंग भी हुआ है।

डेविड ने कहा कि ऐपल वॉच जैसे प्रॉडक्ट्स से भी ऐपल मुनाफा कमाने में उतना सफल नहीं रहा, जितनी उम्मीद की गई थी।'

यह भी पढ़ें: अगर आप भी Gmail से भेजते है ईमेल तो हो जाइए सावधान, गूगल ने की बंद करने की घोषणा

गूगल और ऐपल के बाद तीसरे स्थान ऐमेजॉन ने जगह बनाई है, जिसकी ब्रैंड वैल्यू 106 बिलियन डॉलर है। इसके बाद लिस्ट में AT&T, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग जैसे दिग्गजों के नाम हैं।