.

आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक आज, ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की हो सकती है कटौती

नोटबंदी के फैसले के बाद आरबीआई की आज पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक होगी। अनुमान है कि मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Dec 2016, 11:31:10 AM (IST)

highlights

  • नोटबंदी के बाद आरबीआई आज करेगा पहली मौद्रिक समीक्षा
  • ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की हो सकती है कटौती

नई दिल्ली:

नोटबंदी के फैसले के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की आज पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक होगी। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है।

सिटी ग्रुप ने अनुमान लगाया है कि आरबीआई ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत की कटौती कर सकता है। ज्यादातर एक्सपर्ट का भी मानना है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करेगी।

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों के सामने आने के बाद आरबीआई की समीक्षा बैठक, वैश्विक बाजारों के रुझान, एफपीआई और डीआईआई के निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर बाजार की नजर बनी रहेगी।

नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुई करीब 9 लाख करोड़ रुपये की रकम के बाद आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद बढ़ी है।

और पढ़ें: काले धन को खत्म किए जाने को लेकर गलत हो सकता है सरकार का अनुमान

और पढ़ें: 100 रुपये के नए नोट छापेगा आरबीआई, पुराने नोट भी रहेंगे मान्य