.

CBDT अब एक ही दिन में देगा PAN और TAN नंबर

देश में कारोबार करने को आसान बनाने की दिशा में आयकर विभाग ने स्थाई खाता संख्या (पैन) और कर कटौती खाता संख्या (टैन) कार्ड एक दिन के भीतर जारी करने के लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के साथ हाथ मिलाया है।

IANS
| Edited By :
11 Apr 2017, 05:03:47 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में कारोबार करने को आसान बनाने की दिशा में आयकर विभाग ने स्थाई खाता संख्या (पैन) और कर कटौती खाता संख्या (टैन) कार्ड एक दिन के भीतर जारी करने के लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के साथ हाथ मिलाया है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पैन और टैन कार्ड एक दिन के भीतर जारी करने के लिए एमसीए के साथ करार किया है।' आवेदक कंपनियों को एमसीए पोर्टल पर सामान्य आवेदन फॉर्म स्पाइस (आईएनसी 32) को जमा कराएं और एक बार एमसीए द्वारा पूरा डेटा सीबीडीटी को भेजने के बाद पैन और टैन कार्ड बिना आवेदक के हस्तक्षेप के एक दिन के भीतर तत्काल जारी किया जाएगा।'

और पढ़ें: अनंतनाग चुनाव टाले जाने के बाद कांग्रेस और एनसी सदस्यों ने लगाए भारतीय लोकतंत्र मुर्दाबाद के नारे

31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 19,704 नई कंपनियों को पैन कार्ड आवंटित किए गए। मंत्रालय के मुताबिक, मार्च 2017 के दौरान 10,894 नई कंपनियों में से 95.63 फीसदी को चार घंटों के भीतर पैन कार्ड आवंटित किए गए। इसी तरह 94.7 फीसदी मामलों में चार घंटों के भीतर इन सभी कंपनियों और 99.73 फीसदी मामलों में एक दिन के भीतर टैन कार्ड आवंटित किए गए।

और पढ़ें: IPL 2017: आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के तुफानी पारी का राज है उनकी पत्नी का प्यार