.

Petrol Diesel Prices Today: देश के इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं ईंधन की नई कीमत

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. मंगलवार को एक बार फिर से वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इसके साथ ही देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतें गिर गईं.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Mar 2024, 08:51:58 AM (IST)

highlights

  • वैश्विक बाजार में महंगा हुआ कच्चा तेल
  • देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
  • चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच मंगलवार (26 मार्च 2024) को पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा हुआ है. डब्ल्यूटीआई की कीमतों में 0.20 प्रतिशत यानी 0.16 डॉलर का इजाफा हुआ है और अब ये 82.11 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.09 फीसदी यानी 0.08 डॉलर चढ़कर 86.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. वहीं देश के चार प्रमुख महानगरों को छोड़कर ज्यादातर शहरों में ईंधन की कीमतें बदल गईं.

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS : कोहली-कार्तिक और लोमरोर की तूफानी पारी, बेंगलुरु ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल 23-27 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.71 और 87.81 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि उन्नाव में ईंधन के दाम क्रमशः 15-17 पैसे गिरकर क्रमशः 94.74 और 87.86 रुपये लीटर पर आ गया है. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 31-34 पैसे गिरकर 94.76 और 87.90 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 10 पैसे गिरकर 94.49 और डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 87.55 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि अलीगढ़ में तेल के दाम क्रमशः 30-35 पैसे गिरकर 94.70 और 87.78 रुपये लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Pakistan Attack: पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसेना एयरबेस पर आतंकी हमला, चार हमलावर ढेर

राजस्थान के टोंक में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमशः 63 और 58 पैसे गिरकर 104.95 और  90.41 रुपये लीटर बिक रहा है. अजमेर में पेट्रोल 35 पैसे गिरकर 104.52 और डीजल 31 पैसे सस्ता होकर 90.03 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर 105.18 और डीजल 28 पैसे गिरकर 92.04 रुपये लीटर मिल रहा है. वैशाली में पेट्रोल 37 पैसे गिरकर 105.25 और डीजल 35 पैसे सस्ता होकर 92.11 रुपये लीटर मिल रहा है.

यहां बढ़ी ईंधन की कीमतें

यूपी के गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 10-12 पैसे महंगा होकर क्रमशः 94.87 और 88.01 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 86 पैसे महंगा होकर 95.47 और डीजल 90 पैसे चढ़कर 88.63 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के उदयपुर में पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 105.67 और डीजल 7 पैसे चढ़कर 91.07 रुपये लीटर हो गया है. सीतामढ़ी में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 40 और 37 पैसे बढ़कर 106.57 और 93.32 पैसे लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद ICU में भर्ती

प्रमुख चारों महानगरों में तेल के दाम

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल 94.72 और 87.62 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं मुबंई में पेट्रोल 104.21 तो डीजल 92.15 रुपये लीटर बना हुआ है. कोलकाता में तेल का भाव क्रमशः 103.94 और 90.76 रुपये लीटर मिल रहा है. चेन्नई में ईंधन के दाम क्रमशः 100.75 और 92.34 रुपये लीटर चल रहा है.