.

Edible Oil के घटे दाम, हुआ इतना सस्ता, मांग कम होने का असर 

Edible Oil Price Dropped: मांग घटने का असर ये रहा कि शनिवार यानि आज सरसों एवं मूंगफली तेल तिलहन के दाम धड़ाम हो गए. सोयाबीन डीगम, पामोलीन और बिनौला तेल की कीमतें भी कम हुई हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
08 May 2022, 01:19:08 PM (IST)

highlights

  • शिकॉगो एक्सचेंज में बीते शुक्रवार को दामों में 2.5 फीसदी की कमी दर्ज
  • आयात महंगा होने के चलते खाद्यतेल की कीमतों में सुधार आया है

नई दिल्ली:

Edible Oil Price Dropped: Edible Oil यानि खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट आई है, यानि किचन में इस्तेमाल होने वाले तेल के लिए खर्च की राशि का कुछ हिस्सा बचेगा. ये आम जनता के लिए राहत भरी खबर आ रही है. दरअसल इंडोनेशिया में खाद्य तेल की पाबंदियों पर अटकलें एक बार फिर से तेज हो गई है. मांग घटने का असर ये रहा कि शनिवार यानि आज सरसों एवं मूंगफली तेल तिलहन के दाम धड़ाम हो गए. सोयाबीन डीगम, पामोलीन और बिनौला तेल की कीमतें भी कम हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि शिकॉगो एक्सचेंज में बीते शुक्रवार को दामों में 2.5 फीसदी की कमी दर्ज की गई जिसका प्रभाव अगली सुबह यानि आज सोयाबीन दिल्ली एवं डीगम तथा पामोलीन तेल की कीमतें गिर गई हैं.

शनिवार को खाद्य- तेल तिलहनों का भाव (Edible Oil Price Today 8 May 2022)
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल की कीमत 2,675 – 2,865रुपये प्रति टिन है.
सरसों पक्की घानी तेल 2,420- 2,500 रुपये प्रति टिन की दर से बिक रहा है.
वहीं सरसों कच्ची घानी तेल 2,460- 2,570 रुपये प्रति टिन की दर से बिक रहा है.
तिल तेल मिल डिलिवरी की कीमत 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल है.
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली की कीमत 17,050 रुपये प्रति क्विंटल है.
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर की कीमत 16,500 रुपये प्रति क्विंटल है.
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला की कीमत 15,550 रुपये प्रति क्विंटल है.
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली की कीमत 16,750 रुपये प्रति क्विंटल है.

यह भी पढ़ेंः घरेलू सिलेंडरों में लगी आग! आम आदमी की रसोई हुई अब इतनी महंगी

आयात हुआ महंगा
बाजार के जानकार बताते हैं कि रुपये की वैल्यु में गिरावट आने और आयात महंगा होने के चलते खाद्य तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है. दामों के महंगे होने के चलते मांग कम हुई और कारोबार ठंडा पड़ा लेकिन सोयाबीन इंदौर तेल, सीपीओ और सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव पहले की तरह बने हुए हैं.