logo-image

घरेलू सिलेंडरों में लगी आग! आम आदमी की रसोई हुई अब इतनी महंगी

LPG Cylinder Price Hike Today: 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर सबसे ज़्यादा घरों में इस्तेमाल किए जाते हैं. इनके दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ताजा अपडेट के मुताबिक आज शनिवार को घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में इजाफा हुआ है.

Updated on: 07 May 2022, 10:02 AM

highlights

  • आज यानि शनिवार को बढ़ाई गई हैं घरेलू सिलेंडरों की कीमतें
  • कोलकाता और चेन्नई में 1010 रुपये का आंकड़ा हुआ पार 

नई दिल्ली:

LPG Cylinder Price Hike Today: आम आदमी की जेब पर भार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ़ पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी कीमतों में राहत नहीं मिल रही वहीं अब घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों पर आम आदमी को करारा तमाचा लग चुका है. ताजा अपडेट के मुताबिक आज शनिवार को घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में इजाफा हुआ है. अब ग्राहकों को बढ़ी हुई कीमतों के साथ घरेलू गैस सिलेंडर खरीदने होंगे. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर सबसे ज़्यादा घरों में इस्तेमाल किए जाते हैं. इनके दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ताजा अपडेट के मुताबिक अब घरेलू गैस सिलेंडर के नए दाम (LPG price in delhi) 999.50 रुपये हो गए हैं. यानि घरेलू गैस सिलेंडर 1000 रुपये का आंकड़ा छू चुका है.

एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर पर भी मिला था झटका

बता दें मार्च 2022 में आखिरी बार कीमतों में इजाफा देखने को मिला था, वहीं इससे पहले कीमतों में इजाफा का झटका एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर को लगा था. 1 मई को कमर्शियल सिलेंडर 19 केजी के दाम 102 रुपये बढ़े थे जिसके बाद 2355 रुपये प्रति सिलेंडर क़ीमत हो चुकी है. इसमें अब नया नाम रसोईघर में इस्तेमाल किए जाने वाले लाल सिलेंडरों का जुड़ गया है.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर मंडराए आफत के बादल, Crude oil ने मचाई हाय तौबा!

ये हैं नए दाम
नोएडा में एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब 997.50 रुपये हो गई है.
मुबंई में घरेलू गैस सिलेंडर की नई कीमत 999.50 रुपये हो गई है. कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर ने 1 हजार रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यहां घरेलू गैस सिलेंडर की नई कीमत 1026 रुपये हो गई है. यही हाल चेन्नई का है. एलपीजी घरेलू सिलेंडरों का नया दाम अब 1015.50 रुपये का आंकड़ा छू चुका है.