उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुष्कर्मी गिरफ्तार, साक्ष्य भी बरामद
भारत में ईंधन की मांग जून में 1.94 प्रतिशत बढ़कर 20.3 मिलियन टन के पार
ZIM vs RSA: 170 पर ही सिमट गई जिम्बाब्वे की पहली पारी, अब खेलने उतरी फॉलोऑन, हारना लगभग तय
महाराष्ट्र की गलती को बिहार में सुधारना चाहता है चुनाव आयोग : दीपांकर भट्टाचार्य
हमारा हिंदी भाषा या किसी समुदाय से कोई झगड़ा नहीं : आदित्य ठाकरे
भारत के 80 प्रतिशत सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध एंटी-रेबीज वैक्सीन : लैंसेट रिपोर्ट
केंद्र सरकार का लक्ष्य 2030 तक भारत में 300 बिलियन डॉलर की जैव अर्थव्यवस्था बनाना है : जितेंद्र सिंह
रामजीलाल सुमन का योगी-मोदी पर गंभीर आरोप, गौ संरक्षण पर उठाए सवाल
हरदीप पुरी ने भारत की ऊर्जा क्षमताओं को उन्नत बनाने के लिए नॉर्वे के नॉर्दर्न लाइट्स सीओ2 टर्मिनल का दौरा किया

मशहूर गायक शान के बेटे माही ने अपना नया गाना रिलीज किया

मशहूर गायक शान के बेटे माही ने अपना नया गाना रिलीज किया

मशहूर गायक शान के बेटे माही ने अपना नया गाना रिलीज किया

author-image
IANS
New Update
मशहूर गायक शान के बेटे माही ने अपना नया गाना रिलीज किया

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। मशहूर गायक शान के बेटे माही ने अपना सॉन्ग जान से ज्यादा रिलीज किया। इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ आध्या आनंद भी हैं। माही ने बातचीत के दौरान बताया कि पिता के साथ अपनी तुलना से वह कैसे निपटते हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में शान के बेटे माही से पूछा गया, क्या इस गाने को शान सर के गानों से अलग बनाने का फैसला आपने जानबूझकर लिया था? इसके जवाब में माही ने कहा, नहीं यह फैसला जानबूझकर नहीं लिया गया था। मेरा मानना ​​है कि अब भी शान सर के बेटे वाली पहचान बनी हुई है। जाहिर है, मैं इससे बाहर निकलना चाहता हूं, मैं इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहता हूं। शायद इसलिए लोग मुझमें शान सर जैसी समानताएं ढूढ़ते हैं। लेकिन ऐसा कभी नहीं था कि मैं यह गाना इसलिए करूंगा क्योंकि मैं इस छाया से बाहर निकलना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, यह गाना बहुत अच्छा है और सच कहूं तो मैंने इसे अपने अंदाज में गाया है, जिसकी वजह से लोगों को यह थोड़ा अलग लग रहा है। मुझे लगता है कि अगर डैड इसे गाते, तो यह और खूबसूरत लगता और शान स्टाइल में होता, जिसकी हमें आदत है।

माही ने बताया कि उनके पिता उन पर कोई दबाव नहीं डालते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी इस विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मेरी है। इसकी वजह से उन पर थोड़ा दबाव है। हालांकि, उन्होंने इस दबाव को महत्वपूर्ण बताया क्योंकि यह थोड़ी मेहनत करने में मददगार होता है।

फैंस के साथ गाना शेयर करते हुए, माही ने सोशल मीडिया पर लिखा, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और यह जान से ज्यादा खूबसूरत है! जान से ज्यादा की धुन संगीतकार जोड़ी जैन-सैम द्वारा बनाई गई है और इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो माही अपना पहला एल्बम सॉरी और दूसरा एल्बम जादूगरी रिलीज कर चुके हैं।

--आईएएनएस

एनएस/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment