भारत-यूके एफटीए से नौकरियों और निवेश का खुलेगा द्वार : आशीष कुमार चौहान
बाल वाटिका को बच्चों के बौद्धिक विकास और मनोरंजन के उद्देश्य से अपग्रेड किया गया: प्रतिभा जैन
वासुदेव शरण अग्रवाल : भारत के अनमोल रत्न, जिन्होंने भारतीय साहित्य और संस्कृति को नया दृष्टिकोण दिया
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
एमएससीबी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दायर की पूरक अभियोजन शिकायत
भारत और न्यूजीलैंड ने मुक्त व्यापार समझौते पर दूसरे दौर की वार्ता पूरी की
पीएम मोदी के मालदीव दौरे से प्रवासी भारतीय उत्साहित, साझा किए अनुभव
धनंजय मुंडे पर बोले अजित पवार, अगर जांच में निर्दोष पाए गए तो उनको दोबारा मिलेगा मौका
पंजाब बनेगा सेमीकंडक्टर का हब, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योगपतियों के साथ की अहम बैठक

चीनी उपग्रह नेविगेशन व्यवसायों का उत्पादन मूल्य लगभग 6 खरब युआन

चीनी उपग्रह नेविगेशन व्यवसायों का उत्पादन मूल्य लगभग 6 खरब युआन

चीनी उपग्रह नेविगेशन व्यवसायों का उत्पादन मूल्य लगभग 6 खरब युआन

author-image
IANS
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 18 मई (आईएएनएस)। पेइचिंग में वर्ष 2025 चीनी उपग्रह नेविगेशन और पोजिशन सर्विस व्यवसायों के विकास का श्वेत पत्र जारी किया गया। इससे पता चला कि वर्ष 2024 में चीनी उपग्रह नेविगेशन व्यवसायों का उत्पादन मूल्य करीब 5 खरब 75 अरब 80 करोड़ युआन था, जो गतवर्ष से 7.39 प्रतिशत बढ़ा। उपग्रह नेविगेशन पेटेंट के आवेदन की संख्या 1 लाख 29 हजार से अधिक है, जो विश्व में सबसे ऊपर है।

चीनी उपग्रह नेविगेशन और पोजिशनिंग संघ के अध्यक्ष यु श्येनछंग ने श्वेत पत्र जारी करने की सभा में बताया कि वर्ष 2024 में चीन में उपग्रह नेविगेशन व पोजिशन सर्विस व्यवसायों संबंधी चिप्स, कम्प्यूटिंग, टर्मिनल उपकरण आदि का केंद्रीय उत्पादन मूल्य 1 खरब 69 अरब 90 करोड़ युआन था और इनसे पैदा हुए संबंधित व्यवसायों का उत्पादन मूल्य 4 खरब 5 अरब 90 करोड़ युआन था। इस क्षेत्र में उद्यमों व संस्थानों की इकाइयों की कुल संख्या करीब 20 हजार है और कार्यरत लोगों की संख्या करीब 10 लाख है।

माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में उत्पादन मूल्य की वृद्धि के पीछे चीन से खुद विकसित पेइतो उपग्रह नेविगेशन व्यवस्था का व्यापक उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल के अंत तक चीन में 28 करोड़ 80 लाख स्मार्ट फोन पेइतो पोजिशनिंग फंक्शन का समर्थन करते हैं। उच्च सटीकता वाली लेन श्रेणी वाला नेविगेशन देश के 99 प्रतिशत से अधिक शहरों व कस्बों के रास्तों को कवर करता है, जो प्रतिदिन 10 खरब बार से अधिक सेवा प्रदान करता है।

पेइतो समय व स्पेस तकनीक अनुसंधान संस्थान के निदेशक ली तुंगहांग ने बताया कि पेइतो व्यवस्था न सिर्फ घरेलू मांग पूरी करती है, बल्कि विश्व भर के किसी भी व्यक्ति को किसी भी स्थल पर चीन से आने वाली उच्च गुणवत्ता वाली नेविगेशन सर्विस उपलब्ध करा सकती है। संबंधित सेवा व उत्पाद 140 से अधिक देशों व क्षेत्रों में निर्यातित हो चुके हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment