Weather Update: मानसून एक बार फिर पकड़ेगा रफ्तार, अगले छह दिन मूसलाधार होगी बारिश
ट्रंप ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान को बताया भड़काऊ, दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने के दिए आदेश
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जारी किया वीडियो संदेश, बोले- 'सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी से रहें सावधान'
'द ओवल' टेस्ट : जायसवाल का अर्धशतक, दूसरे दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर- 75/2
जम्मू-कश्मीर : भूस्खलन में एसडीएम की बेटे समेत मौत, एलजी ने व्यक्त की शोक संवेदना
मीठी नदी सफाई घोटाले मामले में मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने दाखिल की 7000 पन्नों की चार्जशीट
बलूचिस्तान का सहयोग करें भारतीय कंपनियां, मानवाधिकार कार्यकर्ता मीर यार बलूच की मांग
मध्य प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा न मिलने पर होगा बड़ा आंदोलन : जीतू पटवारी
बिहार की जनता सब जानती है, मेरा ध्यान युवाओं और उनकी चिंताओं पर : तेजप्रताप यादव

आईपीएल 2025 : शुभमन-बटलर की आक्रामक अर्धशतकीय पारियों की बदौलत जीटी की एसआरएच पर 38 रनों से जीत

आईपीएल 2025 : शुभमन-बटलर की आक्रामक अर्धशतकीय पारियों की बदौलत जीटी की एसआरएच पर 38 रनों से जीत

आईपीएल 2025 : शुभमन-बटलर की आक्रामक अर्धशतकीय पारियों की बदौलत जीटी की एसआरएच पर 38 रनों से जीत

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अहमदाबाद, 3 मई (आईएएनएस)। गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 38 रनों से हराया। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 76 (38) रनों की कप्तानी पारी खेली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की तरफ से साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। सुदर्शन ने 48 रन (23 गेंद) और गिल ने 76 रन (38 गेंद) बनाए। गिल ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जोस बटलर ने तेज-तर्रार 67 रन (37 गेंद) बनाए। चौथे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर ने 21 रन (16 गेंद) और शाहरुख खान ने 6 रन बनाए। गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 224 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट जयदेव उनादकट ने चटकाए। उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस और जीशान अंसारी को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। टीम को पहला झटका 4.3 ओवर में ट्रेविस हेड के 20 (16 गेंद) के रूप में लगा। अभिषेक शर्मा ने अपनी 74 रनों (41 गेंद) की पारी में चार चौके और छह गगनचुंबी छक्के जड़े। इनके अलावा तीसरे नंबर पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 13 (17 गेंद), चौथे नंबर पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 23 (18 गेंद) और पांचवें नंबर पर अनिकेत वर्मा ने 3 कुछ खास नहीं कर पाए। कमिंडू मेंडिस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अंत में नीतीश कुमार रेड्डी ने 21 रन (10 गेंद) और कप्तान पैट कमिंस ने 19 रन (10 गेंद) बनाकर संघर्ष किया, लेकिन वे टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। एसआरएच निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 38 रनों से गंवा दिया।

गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो और कोट्जे और इशांत शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

--आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment