Weather Update: मानसून एक बार फिर पकड़ेगा रफ्तार, अगले छह दिन मूसलाधार होगी बारिश

कई राज्यों में मसूलाधार बारिश होने के आसार बने हुए हैं. जरूरत से ज्यादा बारिश के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

author-image
Mohit Saxena
New Update

कई राज्यों में मसूलाधार बारिश होने के आसार बने हुए हैं. जरूरत से ज्यादा बारिश के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

मानसून (Monsoon) ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने वाली है. देशभर में जमकर बादल बरसेंगे. इस बीच कुछ दिनों के लिए मानसून धीमा जरूर पड़ा है. मगर अब ये दोबारा अपनी रफ्तार पकड़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, देशभर में कई राज्यों में मसूलाधार बारिश होने के आसार बने हुए हैं. कुछ राज्यों में जरूरत से ज्यादा बारिश के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बाढ़ के हालात पैदा होने से कुछ राज्यों में लोगों  को  काफी असुविधा हो रही है. तेज बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट महसूस होगी. अगस्त का महीना शुरू हो गया है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department– IMD) ने अगस्त  माह की 2, 3, 4, 5, 6 और 7 अगस्त को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Advertisment

राजधानी में कैसा रहने वाला है मौसम 

राजधानी दिल्ली में बीते कुद दिनों में मानसून करवट लेने वाला है. रुक-रुककर हल्की बारिश होगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अलर्ट (IMD Alert) के अनुसार, दिल्ली में अगले 7 दिन रुक-रूककर हल्की बारिश होगी. वहीं कुछ इलाकों में तेज आंधी चलने की संभावना है. 

Delhi weather forcast Delhi Weather alert Delhi Weather Weather Update
Advertisment