दिल्ली: द्वारका में मोबाइल चोर गिरफ्तार, 4 फोन बरामद
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल के हीरो विक्रम बत्रा को दी श्रद्धांजलि, कहा- 'अनगिनत वीरों को सलाम'
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, भोपाल में जलजमाव
CM योगी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन, अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण का किया एलान
कारगिल विजय दिवस पर भावुक हुईं सेलिना जेटली, पिता की वीरता और परिवार के बलिदान को किया याद
गणेशोत्सव पर कोंकण रेलवे की सौगात, यात्री अब कार समेत कर सकेंगे यात्रा
डीसी ओपन: सेमीफाइनल में एम्मा रादुकानू और लेयला फर्नांडीज
‘बालक की तरह रोना बंद कीजिए,’ राहुल गांधी पर राम कदम ने साधा निशाना
27 जुलाई को सीआरपीएफ का 87वां स्थापना दिवस, सेवा, निष्ठा और बलिदान की गौरवगाथा

जमशेदपुर के पोटका इलाके में पेड़ से लटका मिला वाहन चालक का शव, हत्या की आशंका

जमशेदपुर के पोटका इलाके में पेड़ से लटका मिला वाहन चालक का शव, हत्या की आशंका

जमशेदपुर के पोटका इलाके में पेड़ से लटका मिला वाहन चालक का शव, हत्या की आशंका

author-image
IANS
New Update
जमशेदपुर के पोटका इलाके में पेड़ से लटका मिला वाहन चालक का शव, हत्या की आशंका

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जमशेदपुर, 11 मई (आईएएनएस)। जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमदा गांव में एक वाहन चालक का शव रविवार को पेड़ से लटकता पाया गया। मृतक की पहचान 51 वर्षीय माधव सरदार के रूप में हुई है। वह इसी गांव के रहने वाले थे। उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

माधव एक ट्रांसपोर्टर के अधीन डंपर चलाते थे। परिजनों का कहना है कि वह हर रोज की तरह रविवार को सुबह करीब सात बजे अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। करीब दो घंटे बाद गांव के कुछ लोगों ने उनका शव गांव से थोड़ी दूर जुड़ीटुंगरी नामक जगह पर एक पेड़ पर लटकता देखा। जानकारी पाकर परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। पोटका थाने की पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा।

परिजनों ने पुलिस के समक्ष आशंका जताई है कि उनकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। उनका कहना है कि माधव सरदार कभी आत्महत्या नहीं कर सकते। घर में न तो किसी तरह का विवाद था और न कोई परेशानी। पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने बताया कि परिवार के अलावा अन्य लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों एंगल पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति कुछ स्पष्ट हो सकती है। तहकीकात पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

झारखंड में हाल में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं। 9 मई को झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय सूरज उरांव का शव पेड़ से लटका पाया गया था। खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में 25 अप्रैल को सीपीआई एमएल के कार्यकर्ता डूंगी गांव निवासी 35 वर्षीय राम सिंह मुंडा का शव भी जंगल में एक पेड़ पर झूलता पाया गया था।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment